New Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का देश में तेजी से विस्तार कर रहा है. अलग-अलग रूटों पर अब तक कुल 15 वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू किया जा चुका है. दक्षिण भारत (South India) को रेलवे एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन का तोहफा देने जा रहा है. दक्षिण भारत में कुल 4 वंदे भारत ट्रेनों का अनावरण किया जा चुका है. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन का तोहफा (Kerala Vande Bharat Train) मिल सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन को इस महीने के अंत तक हरी झंडी दिखा सकते हैं.


जल्द मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की सौगात


रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी (PM Modi) केरल की पहले वंदे भारत ट्रेन को 25 अप्रैल, 2023 को हरी झंडी दिखाएंगे. ट्रेन को तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. दक्षिण रेलवे के अनुसार केरल वंदे भारत ट्रेन कुल 501 किलोमीटर का सफर तय कुल 7.5 घंटे में पूरा करेगी. इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.


केरल वंदे भारत का क्या है रूट-


केरल वंदे भारत ट्रेन केरल के तिरुवनंतपुरम और कन्नूर (Thiruvananthapuram to Kannur) के बीच चलेगी. इस रूट में ट्रेन कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, थ्रिसुर, तिरूर, कोझिकोड स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे. इसमें चेयरकार और एग्जीक्यूटिव की जरूरत है. रेलवे ने इस ट्रेन की टाइमिंग और किराये का ऐलान अभी तक नहीं किया है.


जानें वंदे भारत ट्रेन की खासियत-


इससे पहले पीएम मोदी ने 12 अप्रैल, 2023 को दिल्‍ली से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए से जयपुर-दिल्ली वंदे (Jaipur Delhi Vande Bharat Train) भारत ट्रेन का अनावरण किया था. अब तक देश में कुल 15 वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जा रहा है. यह ट्रेन पूरी तरह से 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बनाई गई है. इस ट्रेन को पहली बार दिल्ली से वाराणसी के बीच साल 2019 में चलाया गया था. वंदे भारत ट्रेन पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है. यह ट्रेन 100 फीसदी वातानुकूलित है. इसमें जीपीएस सिस्टम (GPS System), वाईफाई (Wifi), ऑटोमेटिक दरवाजे आदि जैसी कई सुविधाएं मौजूद है. 


ये भी पढ़ें


Amazon Layoffs: 27,000 इंप्लाइज की छंटनी पर क्या बोले अमेजन के CEO जेसी, नई हायरिंग पर बता दिया आगे का प्लान