Ketan Parekh Scam: फ्रंट-रनिंग घोटाला क्या है? ट्रेडर कहते हैं 'काला भूत', केतन पारेख ने इसी के सहारे कमाए करोड़ों रुपये
SEBI के अनुसार, केतन पारेख का नेटवर्क काफी फैला हुआ था. इस नेटवर्क में अशोक कुमार पोद्दार समेत कई और नाम जुड़े हुए थे. ये लोग स्टॉक फर्म जीआरडी सिक्योरिटीज और सालासर स्टॉक ब्रोकिंग के लिए काम करते थे.
Ketan Parekh Scam: एक तरफ भारतीय शेयर बाजार विदेशी निवेशकों के पैसे निकाले जाने से बेहाल है. तो वहीं दूसरी ओर केतन पारेख जैसे घोटालेबाजों नें भी मार्केट की क्षवि खराब की है. हाल ही में SEBI ने एक 'फ्रंट-रनिंग' घोटाले के आरोप में केतन पारेख समेत तीन लोगों को भारतीय शेयर बाजार से बैन कर दिया. इन पर आरोप है कि इन्होंने अवैध तरीके से मिनटों में 65.77 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. चलिए, अब आपको बताते हैं कि आखिर ये फ्रंट-रनिंग होता क्या है और कैसे घोटालेबाज इससे पैसा कमाते हैं.
क्या होता है फ्रंट-रनिंग
फ्रंट-रनिंग एक तरह का स्कैम होता है, जिसे घोटालेबाज शेयर बाजार में अंजाम देते हैं. इस धोखाधड़ी को ऐसे समझिए कि इसमें ब्रोकर या ट्रेडर को पहले से ही किसी शेयरों के डील की जानकारी होती है और वह उस जानकारी का लाभ उठाकर डील से पहले ही उन शेयरों को खरीद या बेच देता है, जिनकी डील होने वाली होती है. ऐसा कर के ये ब्रोकर या ट्रेडर आसानी से मिनटों में करोड़ों रुपये कमा लेते हैं.
आसान भाषा में कहें तो ये फ्रंट-रनिंग घोटाला करने वाले एक तरह का काले भूत हैं, जो डील करने वाली कंपनी को दिखाई नहीं देते, लेकिन वह उसके इर्द गिर्द ही होते हैं. केतन पारेख और उसके सहयोगी इसी तरह के काले भूत हैं, जो अलग-अलग स्टॉक ब्रोकिंग फर्मों के लिए काम करते हैं और फिर वहां से जानकारी लेकर अवैध तरीके से पैसे कमाते हैं.
केतन पारेख ने कैसे किया इतना बड़ा स्कैम
बाजार नियामक सेबी के अनुसार, केतन पारेख का नेटवर्क काफी फैला हुआ था. इस नेटवर्क में अशोक कुमार पोद्दार समेत कई और नाम जुड़े हुए थे. ये लोग कोलकाता के स्टॉक फर्म जीआरडी सिक्योरिटीज और सालासर स्टॉक ब्रोकिंग के लिए काम करते थे. ये सभी लोग उन शेयरों का सौदा करते थे, जिनका सौदा भविष्य में टाइगर ग्लोबल करने वाला होता था. ये सारा घोटाला कई मोबाइन नंबर्स से किया जा रहा था. इस घोटाले का मास्टमाइंड असल में केतन पारेख था और उसने अपने सहयोगियों के साथ फ्रंट रनिंग स्कैम के जरिए 65 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
ये भी पढ़ें: US Ban Indian Companies: भारत को आंखें दिखा रहा अमेरिका, पहले कहा पुतिन का कर रहे थे समर्थन...फिर लगा दिया बैन