Financial Rule Changes From 1st January 2023: नए साल से क्या-क्या होंगे बदलाव, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर
Financia Rulel Changes From 2023: नए साल यानी 1 जनवरी 2023 से बैंक के क्रेडिट कार्ड और NPS जमा को लेकर नियमों में अहम बदलाव होने जा रहे है. जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है.
Key Changes from 1 January 2023 : नए का आगाज कुछ ही घंटो में होने वाला है. आपको बता दें कि, नए साल से बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ नियमों में अहम बदलाव होने जा रहे है. 1 जनवरी 2023 से लागू होने वाले नियमों में एनपीएस (NPS) जमा से लेकर, बीमा (Insurance) के लिए KYC डॉक्यूमेंट्स अनिवार्य और क्रेडिट कार्ड रिवॉड्स प्वाइंट्स (Credit Card Reward Points) जैसे कई नियम बदलने जा रहे हैं. इनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. इसलिए इन नए नियमों के बारे में आपको जरूर जानकारी लेनी चाहिए. जानिए क्या-क्या बदलाव होंगे.
इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के लिए KYC जरूरी
अगर आप 1 जनवरी 2023 को या उसके बाद कोई नई इंश्योरेंस पॉलिसी (New Insurance Policy) लेने जा रहे हैं तो अब आपको इसके लिए KYC यानी ‘नो योर कस्टमर’ (Know Your Customer) डॉक्यूमेंट्स जमा करना जरूरी होगा. इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने इस बारे में नए निर्देश जारी कर दिए हैं. जिसके कारण ऐसा फैसला हुआ है. IRDAI ने कहा है कि बीमा कंपनियों को नए साल में कोई भी पॉलिसी बेचने से पहले कस्टमर से KYC दस्तावेज लेने होंगे. ये नियम जीवन बीमा (Life Insurance), स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance), मोटर वाहन बीमा (Motor Insurance) से लेकर ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel insurance) तक किसी भी पॉलिसी लेने के लिए जरूरी होगा.
NPS से निकासी नियम में बदलाव
अगर आप एनपीएस खाते (NPS Account) से कुछ रकम निकालने जा रहे हैं तो ये जान लीजिए कि नया साल शुरू होने के साथ ही NPS खातों से आंशिक निकासी (Partial Withdrawal) से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव हो रहा है. 1 जनवरी 2023 या उससे बाद केंद्र सरकार, राज्य सरकार या सरकारी संस्थानों के कर्मचारी सेल्फ डिक्लेरेशन के आधार पर अपने एनपीएस खातों से ऑनलाइन आंशिक निकासी नहीं कर पाएंगे.
क्या है वजह
दरअसल पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने सरकारी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2012 से यह सुविधा कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए दी थी, जिसे अब वापस ले लिया है. इस बारे में PFRDA ने 23 दिसंबर 2022 को जारी सर्कुलर के जरिए साफ कर दिया है कि 1 जनवरी 2023 से सभी सरकारी या सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों को एनपीएस खातों से आंशिक निकासी के लिए अपने नोडल ऑफिसों में आवेदन करना होगा. हालांकि गैर-सरकारी एनपीएस सब्सक्राइबर्स के लिए सेल्फ डिक्लेरेशन के जरिए आंशिक निकासी की सुविधा अब भी जारी रहेगी, जिसमें आम नागरिक और प्राइवेट कॉरपोरेट सेक्टर के कर्मचारी शामिल हैं.
SBI Cards के रिवॉर्ड प्वाइंट्स में बदलाव
वहीं दूसरी ओर एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards) ने अपने क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट्स में 1 जनवरी 2023 से कुछ बदलाव किए हैं. SBI वेबसाइट के अनुसार, 1 जनवरी 2023 से अमेज़न (Amazon) पर एसबीआई कार्ड के जरिए ऑनलाइन खरीदारी करने पर 10 की जगह 5 गुना (5X) रिवॉर्ड प्वाइंट्स ही मिलेंगे. बुक माइशो (BookMyShow), क्लियर ट्रिप (Cleartrip), इज़ीडाइनर (EazyDiner), लेंसकार्ट (Lenskart) और नेटमेड्स (Netmeds) पर पहले की तरह 10 गुना रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते रहेंगे.
HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड प्वाइंट्स में बदलाव
1 जनवरी 2023 से एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट्स (HDFC Bank credit card reward points) प्रोग्राम में भी ये अहम बदलाव हो रहे हैं. एचडीएफसी बैंक स्मार्टबाई ऑनलाइन पोर्टल (HDFC Bank SmartBuy online portal) पर 1 जनवरी से फ्लाइट्स और होटल की बुकिंग्स पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स के रिडेंप्शन (Redemption) की मंथली लिमिट तय होगी.
जानिए Infinia कार्ड्स की लिमिट
HDFC के Infinia कार्ड्स के लिए यह मंथली लिमिट 1.5 लाख रिवॉर्ड प्वाइंट्स होगी, जबकि Diners Black कार्ड पर हर महीने 75 हजार और अन्य सभी कार्ड्स पर महीने में अधिकतम 50 हजार रिवॉर्ड प्वाइंट का रिडेंप्शन हो सकेगा. इसी तरह Infinia कार्ड्स पर 1 महीने में तनिष्क वाउचर्स (Tanishq vouchers) के लिए अधिकतम 50 हजार रिवॉर्ड प्वाइंट्स का रिडेंप्शन हो सकेगा. ग्रॉसरी (grocery) की खरीद-फरोख्त पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स के लिए भी मंथली लिमिट तय होगी.
यह भी पढ़ें