Keystone Realtors IPO: फीकी रही कीस्टोन रियल्टर्स की लिस्टिंग, 3 फीसदी के मामूली तेजी के साथ 555 रुपये पर शेयर हुआ लिस्ट
Keystone Realtors IPO Share Listing: रुस्तमजी ब्रांड नाम से ऑपरेट करने वाली कीस्टोन रियल्टर्स की लिस्टिंग फीकी रही है. शेयर केवल 3 फीसदी के गेन के साथ लिस्ट हुआ है.
![Keystone Realtors IPO: फीकी रही कीस्टोन रियल्टर्स की लिस्टिंग, 3 फीसदी के मामूली तेजी के साथ 555 रुपये पर शेयर हुआ लिस्ट Keystone Realtors IPO Saw Muted Debut At Stock Exchanges Shares List At 3 Percent Premium Above IPO Price Keystone Realtors IPO: फीकी रही कीस्टोन रियल्टर्स की लिस्टिंग, 3 फीसदी के मामूली तेजी के साथ 555 रुपये पर शेयर हुआ लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/1199ef1929c91954fdff4a90911896281669268671307267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Keystone Realtors IPO Listing: रियल एस्टेट कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स के आईपीओ (Keystone Realtors IPO ) की आज स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchanges) पर लिस्टिंग हो गई है. 555 रुपये के भाव पर कंपनी की लिस्टिंग हुई है जो कि इश्यू प्राइस से केवल 3 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने 541 रुपये के प्राइस पर आईपीओ में पैसे जुटाये थे. लिस्टिंग के बाद शेयर 569.95 रुपये तक भी गया है. फिलहाल शेयर 3.74 फीसदी के उछाल के साथ 561 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कीस्टोन रियल्टर्स के आईपीओ की लिस्टिंग के साथ कंपनी का मार्केट कैप 6342 करोड़ रुपये हो गया है.
कीस्टोन रियल्टर्स के आईपीओ को बेहद फीका रेस्पांस मिला था. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 635 करोड़ रुपये जुटाये हैं. कंपनी का आईपीओ 14 नवंबर को खुला था और निवेशक 16 नवंबर तक आईपीओ में आवेदन कर सकते थे. आईपीए में 560 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू था बाकी ऑफर फॉल सेल के जरिए पैसे जुटाये गए हैं. आईपीओ केवल 2.01 गुना सब्सक्राइब हुआ. जिसमें संस्थागत निवेशकों का कोटा 3.84 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का कैटगरी 3.03 फीसदी सब्सक्राइब हुआ. रिटेल निवेशकों ने आईपीओ से दूर बना ली थी और ये कैटगरी केवल 53 फीसदी यानि 0.53 गुना ही सब्सक्राइब हो सका.
आईपीओ के जरिए कंपनी ने जो फंड जुटाये हैं उसके जरिए वो कर्ज का भुगतान करेगी. साथ ही भविष्य में रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स का अधिग्रहण करेगी. Keystone Realtors माइक्रो मार्केट में रियल एस्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी है. कंपनी ने 20.2 मिलियन वर्ग फुट के हाई वैल्यू और अफोर्डेबल हाउसिंग बिल्डिंग, प्रीमियन गेटेड एस्टेट्स, टाउनशिप्स तैयार किए हैं. 30 जून 2022 तक कंपनी ने कुल 32 प्रोजेक्ट पूरा किए हैं. 12 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में 21 आने वाले प्रोजेक्ट्स हैं.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज और आनंद राठी जैसे ब्रोकरेज हाउस Keystone Realtors के शेयर को लेकर बुलिश हैं.
ये भी पढ़ें
NSE Nifty: Goldman Sachs ने कहा, 2023 में 20,500 के लेवल तक जा सकता है एनएसई का निफ्टी इंडेक्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)