Keystone Realtors Rustomjee IPO: मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी कीस्टोन रियलटर्स (Keystone Realtors) इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) लेकर आ रही है. IPO से कंपनी ने 635 करोड़ रुपए जुटाने का टारगेट रखा है. आईपीओ के तहत 560 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और इसके प्रवर्तक 75 करोड़ रुपए तक की बिक्री पेशकश यानी ऑफर फॉर सेल (OFS) लेकर आ रहे हैं. आईपीओ के लिए 514-541 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. IPO 14 नवंबर को खुलेगा और 16 नवंबर को बंद हो जाएगा. कीस्टोन रियल्टर्स पहले ही एंकर निवेशकों से 190 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.


कंपनी का क्या है कहना 
'रुस्तमजी' ब्रांड (Rustomjee) के तहत संपत्तियों की बिक्री करने वाली कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड (Keystone Realtors Limited) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बोमन रुस्तम ईरानी का कहना है कि, ''मैं सकारात्मक हूं कि जनता हमारी उपलब्धियों को समझेगी और लंबे समय तक हम शानदार रिटर्न देंगे.'' 


ये है कंपनी का बिजनेस
वर्ष 1995 में स्थापित Keystone Realtors के पास मुंबई महानगरीय क्षेत्र (MMR) में 32 पूर्ण परियोजनाएं, 12 निर्माणाधीन परियोजनाएं और 19 आगामी परियोजनाएं हैं. जून 2022 तिमाही में कंपनी ने 168.5 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 4.22 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. कीस्टोन रियल्टर्स ने 2 करोड़ से ज्यादा वर्ग फुट के उच्च-मूल्य और किफायती आवासीय भवनों, प्रीमियम एस्टेट्स, टाउनशिप, कॉरपोरेट पार्कों, खुदरा स्थानों, स्कूलों, प्रतिष्ठित स्थलों और विभिन्न अन्य रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को विकसित किया है.


क्या है कंपनी का प्रोफाइल 
कीस्टोन रियलटर्स प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स (Real Estate Developers) में से एक है. जुहू, बांद्रा पूर्व, खार, भांडुप, विरार और ठाणे में इसकी मौजूदगी है. किफायती, मध्यम और बड़े पैमाने पर, प्रीमियम और सुपर प्रीमियम के तहत घरों की एक विस्तृत रेंज कंपनी दे रही है. ये सभी श्रेणियां इसके रुस्तमजी ब्रांड के तहत हैं.


ये भी पढ़ें


Stock Market Outlook: इस हफ्ते आएंगे महंगाई दर के आंकड़े, किन बातों पर निर्भर होगी बाजार की रफ्तार- जानें