KFinTech IPO: आईपीओ खुलने से पहले ही केफिन टेक्नोलॉजीज ने एंकर निवेशकों से जुटाए 675 करोड़ रुपये, जानिए डिटेल्स
KFinTech IPO: केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स अपने 1500 करोड़ रुपये के शेयर को बेचने वाले हैं. यह आईपीओ के शेयर्स पूरी तरीके से ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जारी किए जा रहा है.
![KFinTech IPO: आईपीओ खुलने से पहले ही केफिन टेक्नोलॉजीज ने एंकर निवेशकों से जुटाए 675 करोड़ रुपये, जानिए डिटेल्स KFin Technologies IPO kfintech raises 675 crore rupees from anchor investors know details KFinTech IPO: आईपीओ खुलने से पहले ही केफिन टेक्नोलॉजीज ने एंकर निवेशकों से जुटाए 675 करोड़ रुपये, जानिए डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/6c7757345c86259f26d601fcee807e511671337866876279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KFin Technologies IPO: फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली टेक कंपनी केफिन टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (KFin Technologies IPO) कल से खुलने वाला है. 19 दिसंबर, 2022 बाकी निवेशकों के लिए आईपीओ खुलने (गजद दजाल) से पहले यह 16 दिसंबर को अपने एंकर निवेशकों के लिए खुल गया था. इस आईपीओ में कंपनी ने एंकर निवेशकों से कुल 675 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए हैं. ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए केवल 16 दिसंबर, 2022 को खुला था.
इन कंपनियों को एंकर शेयर हुए जारी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एंकर निवेशकों को कंपनी ने 366 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1.84 करोड़ शेयर आवंटित करने का फैसला लिया है. इन शेयर का कुल मूल्य है 675 करोड़ रुपये है. इन शेयर्स को कुल 44 निवेश संस्थानों को जारी किया गया है. इसमें गोल्डमैन सैक्स (Singapore), मॉर्गन स्टेनली एशिया (Singapore), सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स (Mauritius), कोपथल मॉरीशस इंवेस्टमेंट लिमिटेड, परी वाशिंगटन इंडिया मास्टर फंड लिमिटेड और पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स के नाम शामिल हैं.
जानें किस कैटेगरी में कितने शेयरों का आवंटन
आपको बता दें कि केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ (KFin Technologies IPO Details) में हर निवेशक के हिस्से को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. इस इश्यू में 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 75 फीसदी हिस्से को रिजर्व करके रखा गया है. वहीं बचे नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व करके रखा गया है.
जानें केफिन टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के डिटेल्स-
आपको बता दें कि फाइनेंशियल सर्विस (Financial Services) देने वाली यह कंपनी केफिन टेक्नोलॉजीज इस आईपीओ में कोई नए शेयर जारी नहीं करने वाली है. यह आईपीओ पूरी तरीके से ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जारी हो रहा है. इसमें कंपनी के प्रमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड लिमिटेड अपने 1,500 करोड़ रुपये के शेयर को बेचने वाले हैं. ऐसे में आईपीओ से जुटे पूरे पैसे कंपनी के बजाय प्रमोटर के पास जाएंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी के प्राइस बैंड को 347-366 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से तय किया गया है. इसमें निवेशक 19 से 21 दिसंबर तक पैसे निवेश कर सकते हैं. वहीं शेयर्स का अलॉटमेंट 26 दिसंबर 2022 को होगा और इसकी लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 29 दिसंबर 2022 को हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)