Kfin Technologies की आईपीओ के जरिए 2400 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, सेबी के पास दाखिल किया ड्रॉफ्ट पेपर
Kfin Tech IPO: Kfin Technologies हाल में आईपीओ लाने वाली कई कंपनियों की रजिस्ट्रार रही है. कंपनी के मौजूदा प्रमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड पीटीई लिमिटेड की कंपनी में 74.94 प्रतिशत हिस्सेदारी है
Kfin Tech IPO: Kfin Technologies शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी में है. कंपनी बाजार से आईपीओ के जरिए 2400 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. Kfin Technologies ने आईपीओ लाने के लिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है.
Kfin Technologies हाल में आईपीओ लाने वाली कई कंपनियों की रजिस्ट्रार रही है. कंपनी के मौजूदा प्रमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड पीटीई लिमिटेड की कंपनी में 74.94 प्रतिशत हिस्सेदारी है. ऑफर फॉर सेल के जरिए 2400 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटाया जाएगा यानि प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लीड मैनेजर्स होंगे.
कंपनी के वित्तीय परफार्मेंस पर नजर डालें तो दिसंबर 2021 को समाप्त नौ महीनों के लिए, Kfin Tech ने एक साल पहले के 338.83 करोड़ रुपये के मुकाबले 458.66 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है. वहीं इस इस अवधि के दौरान शुद्ध मुनाफा पिछले साल के 23.60 करोड़ रुपये से बढ़कर 97.70 करोड़ रुपये हो गया है.
Kfin Tech निवेशक होने के साथ म्यूचुअल फंड, बीमा और पेंशन जैसे एसेट क्लास में वित्तीय प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करता है. कंपनी भारत के अलावा मलेशिया, फिलीपींस और हांगकांग में 19 एएमसी ग्राहकों को सेवा दे रहा है.
ये भी पढ़ें