Kia India and Tata Motors Sale in April: किआ इंडिया (Kia India) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री में भी अप्रैल महीने में अच्छी तेजी देखने को मिली है. दोनो कंपनियों ने पिछले महीने की तुलना में ज्यादा यूनिट सेल की हैं. किआ मोटर्स की बिक्री में करीब 18 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. वहीं, टीवीएस मोटर्स की सेल में 24 फीसदी की बढ़त आई है. कंपनी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है. 


किआ सेल्टोस की सबसे ज्यादा हुई बिक्री
आपको बता दें किआ इंडिया की बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 19,019 इकाई हो गई है. कंपनी ने अप्रैल, 2021 में डीलरों को 16,111 वाहनों की आपूर्ति की थी. किआ की कुल बिक्री में सेल्टोस मॉडल की हिस्सेदारी सबसे अधिक 7,506 इकाई की रही. वहीं, सोनेट और कार्निवल की बिक्री क्रमशः 5,404 और 355 इकाई रही. फरवरी के मध्य में पेश कैरेंस की बिक्री 5,754 इकाई रही.


जानें क्या बोले कंपनी के अधिकारी
किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने बयान में कहा, ‘’किआ इंडिया ने 2022 में हर महीने औसतन 20,000 इकाइयों की बिक्री की है और यह हमारे लिए एक अच्छा साल रहा है.’’ उन्होंने कहा कि कंपनी को अपने वाहनों की भारी मांग मिल रही है. कंपनी वाहनों की आपूर्ति और प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए उत्पादन को महत्तम करने का प्रयास कर रही है.


TVS Motor की सेल भी बढ़ी
इसके अलावा अगर टीवीएस मोटर्स की बात करें तो इनकी बिक्री में 24 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इस बढ़त के साथ कंपनी की सेल 2,95,308 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे पिछले साल इसी महीने में उसने कुल 2,38,983 वाहन बेचे थे. पिछले महीने कंपनी की कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 2,80,022 इकाई पर पहुंच गई, जबकि अप्रैल, 2021 में यह आंकड़ा 2,26,193 रहा था.


जानें कितने बेचे कंपनी ने दोपहिया वाहन?
कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 1,80,533 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,31,386 इकाई थी. मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले महीने चार फीसदी बढ़कर 1,39,027 इकाई पर पहुंच गई जबकि कंपनी ने अप्रैल, 2021 में 1,33,227 वाहन बेचे थे. इसके अलावा, स्कूटर की बिक्री 57 फीसदी बढ़कर 1,02,209 इकाई पर पहुंच गई जो अप्रैल, 2021 में 65,213 इकाई रही थी. टीवीएस मोटर ने कहा कि कंपनी के नए उत्पादों को ग्राहकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. कंपनी को सेमीकंडक्टर आपूर्ति में सुधार से बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें:
Akshaya Tritiya 2022: इस साल अक्षय तृतीया पर बढ़िया खरीदारी की उम्मीद, 2019 का आंकड़ा हो सकता है पार


Tata Motors का नया प्लान, EV सेक्टर में लाएगी कई व्हीकल, सभी ग्राहकों की जरूरतों को करेगी पूरा