KCC: क्या है किसान क्रेडिट कार्ड जिसके जरिए मिलता है 3 लाख रुपये तक का लोन? जानें इसके लिए अप्लाई करने का प्रोसेस
Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए सरकार किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन देती है. यह लोन 4 फीसदी की दर पर मिलता है. आइए जानते इस योजना के डिटेल्स.
Kisan Credit Card: किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई तरह की योजनाए चलाती है. उन्हीं में से एक योजना का नाम किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (Kisan Credit Card Scheme) है. खेती करने के लिए किसानों को पैसों की जरूरत होती है. ऐसे में वह कम ब्याज दर पर बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Scheme) के जरिए लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह एक कम अवधि का लोन है जिसे किसी भी सरकारी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से प्राप्त किया जा सकता है. अगर आप भी किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको इस योजना के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
किसे मिल सकता है किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ?
किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ उन किसानों को मिलता है जो पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के लाभार्थी है. ऐसे में गरीब और सीमांत किसानों को ही इस सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना को सरकार ने साल 1998 में शुरू किया था. इसे पहली बार नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट यानी NABARD ने शुरू किया था. इसके बाद इसे पीएम किसान स्कीम से लिंक कर दिया गया था. इस योजना के आवेदन करने की उम्र 18 वर्ष से 75 वर्ष के बीच है. इस स्कीम के तहत हर गरीब किसान को सरकार द्वारा 3 लाख रुपये का गारंटी फ्री लोन दिया जाता है.
KCC के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स-
- एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- पासपोर्ट (Passport)
- किसान के जमीन के डॉक्यूमेंट्स
- वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका-
- इसके लिए सबसे पहले आप उस बैंक के वेबसाइट पर जाएं जिससे आपको KCC लेना है.
- इसके बाद यहां किसान क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुनें.
- इसके बाद Apply के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खिलेगा जिसे पूरा फिल करें.
- इसके बाद इसे Submit कर दें.
- इसके बाद बैंक 2 से 3 दिन में आपसे संपर्क करके आपको सारे डिटेल्स को वेरिफाई करेगा. इसके बाद आपको KCC मिल जाएगा.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन अप्लाई करने का तरीका-
केसीसी के ऑफलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले बैंक में जाएं. वहां मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें. इसके बाद बैंक आपके द्वारा दिए गए सभी डिटेल्स के क्रॉस वेरीफाई करेगा. सब कुछ ठीक होने पर आपके लोन को सैंक्शन कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Indian Currency Note: क्या नोट पर कुछ लिखा होने पर करेंसी हो जाएगी अमान्य? जानें RBI की गाइडलाइंस