Kishore Biyani: भारत के रिटेल किंग और बिग बाजार के मालिक रहे किशोर बियानी (Kishore Biyani) एक बार फिर से मार्केट में धमाल मचाने जा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में 476 करोड़ रुपये का कर्ज भी चुका दिया था. हालांकि, इस बार उनकी जगह उनके भतीजे विवेक बियानी (Vivek Biyani) और बेटियां अवनी बियानी (Avni Biyani) और अशनि बियानी (Ashni Biyani) कमान संभालने जा रहे हैं. विवेक बियानी ने ब्रॉडवे (Broadway) के नाम से रिटेल चेन लॉन्च करने का ऐलान किया है. इसमें 100 से ज्यादा ब्रांड एक ही जगह मौजूद होंगे. 


राणा दग्गुबाती, अपूर्व सलारपुरिया और अनुज केजरीवाल होंगे पार्टनर 


विवेक बियानी ने ब्रॉडवे के लिए एक्टर राणा दग्गुबाती, सलारपुरिया ग्रुप के अपूर्व सलारपुरिया और एनरॉक के अनुज केजरीवाल से हाथ मिलाया है. कंपनी का पहला स्टोर इसी साल अगस्त में दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एम्बिएंस मॉल में खुलने जा रहा है. इसके बाद सितंबर में हैदराबाद और मार्च, 2025 में मुंबई में ब्रॉडवे लॉन्च होगा. इसके स्टोर लगभग 25 हजार स्क्वायर फीट में फैले होंगे. इनमें अवनी बियानी और अशनि बियानी बियानी का कैफे फूड स्टोरीज (Foodstories) भी होगा. यहां सैलून, हेल्थ और वेलनेस कंसल्टेशन रूम, सैंपलिंग स्टेशन और स्टूडियो जैसी सुविधाएं भी मौजूद होंगी.


डिजिटल ब्रांड को ऑफलाइन रिटेल स्पेस में आने का देंगे भरपूर मौका


विवेक बियानी ने कहा कि हम वी वर्क की तर्ज पर मार्केट को बदलना चाहते हैं. हम कस्टमर्स की जरूरतों को समझते हुए ब्रॉडवे को आगे बढ़ाएंगे. हम डिजिटल ब्रांड को ऑफलाइन रिटेल स्पेस में आने का भरपूर मौका देंगे. सोशल मीडिया ने लोगों सोचने और खरीदने का तरीका बदला है. इसे ध्यान में रखते हुए ब्रॉडवे काम करेगाराणा दग्गुबाती, एनरॉक ग्रुप और सलारपुरिया ग्रुप के साथ आने से हमें काम करने में बहुत आसानी होगी. यह नया ब्रांड रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) और डीमार्ट (Dmart) को कड़ी टक्कर दे सकता है. 


रिलायंस रिटेल ने बिग बाजार को खरीदकर बना दिया स्मार्ट बाजार  


किशोर बियानी को साल 2001 में बिग बाजार (Big Bazaar) को लॉन्च कर भारत को सुपरमार्केट शॉपिंग का चस्का लगाया था. मगर, किशोर बियानी का फ्यूचर ग्रुप (Future Group) कर्ज के दलदल में फंस गया. उन्हें अपना कारोबार रिलायंस रिटेल को 24,500 करोड़ रुपये में बेचना पड़ा. रिलायंस ने बिग बाजार का नाम स्मार्ट बाजार कर दिया था. इसके साथ ही भारतीय कारोबार जगत में बिग बाजार इतिहास का हिस्सा बन गया था.  


ये भी पढ़ें 


Tax Free Country: ये 10 देश जनता से नहीं लेते एक रुपया टैक्स, फिर भी दौड़ रही इनकी इकोनॉमी