Fixed Deposit: कोविड-19 महामारी ने दुनियाभर के लोगों को आर्थिक रूप से भी बुरी तरह प्रभावित किया है. संकट के इस दौर में लोग अपने पैसे का निवेश करने के लिए सुरक्षित और बेहतर तरीके ढूंढ रहे हैं. अगर आप भी इन दिनों अपने पैसे फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें जान लेनी चाहिए. अगर आप बेहतर जानकारी के साथ अपने पैसों का निवेश करेंगे, तो आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा. इसके अलावा आपका पैसा भी सुरक्षित हाथों में रहेगा.


एफडी करने वक्त इन पांच बातों का रखें ध्यान
1. सबसे पहले आप यह डिसाइड कर लें कि आपको कितने पैसे और कितनी अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करने हैं. एक बार आप एफडी करने के बाद उसे मैच्योर होने से पहले ना तोड़ें. अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. 


2. कोरोना के दौर में अधिकतर बैंकों में एफडी पर मिलने वाली ब्याज को घटा दिया है. ऐसी परिस्थिति में आप एफडी करने से पहले सभी बैंकों की ब्याज दरों की तुलना जरूर कर लें. यह भी देख लें कि किस बैंक में आपका पैसा सबसे ज्यादा सुरक्षित रहेगा. इसके बाद एफडी का प्लान बनाएं. 


3. बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस भी एफडी करने पर बेहतर स्कीम दे रहा है. इसलिए एफडी करने से पहले एक बार नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर जानकारी जरूर हासिल कर लें. हो सकता है आपको यहां बेहतर स्कीम मिल जाए. 


4. अगर आपको एफडी पर सालाना 10000 रुपये से ज्यादा का ब्याज मिलता है तो उस पर टैक्स लग जाता है. अगर आपकी इनकम टैक्सेबल रेंज में नहीं आती, तो आप इससे संबंधित फॉर्म जमा करके टैक्स से बच सकते हैं. इस बात की जानकारी आप जरूर हासिल कर लें. 


5. आप अपनी एफडी में किसी को नॉमिनी जरूर बनाएं. ऐसा करने से किसी भी अनहोनी की स्थिति में नॉमिनी को एफडी का पूरा पैसा आसानी से मिल जाएगा. इसलिए ऐसा करना बिल्कुल भी ना भूलें. 


यह भी पढ़ेंः अगर आपकी Health Insurance कंपनी नहीं दे रही अच्छी सर्विस, तो इन स्टेप्स को अपनाकर पॉलिसी करा सकते हैं पोर्ट