नई दिल्लीः कोरोना वायरस (कोविड-19) से भारत की जंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठकें कर रहे हैं और कल भी पीएम ने देश के कई मीडिया चैनल्स के मालिकों और संपादकों के साथ बैठक की. इस बैठक में पीएम मोदी ने मीडिया चैनल्स को कोरोना वायरस के खिलाफ कैंपेन चलाने और तीन मुद्दों पर जनता के बीच जागरुकता फैलाने के लिए कहा. इसमें से एक है डिजिटल पेमेंट पर जोर देना क्योंकि कोरोना वायरस एक संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है और करेंसी नोटों के जरिए भी इसके फैलने का खतरा बताया जा रहा है.
बता दें कि देश का केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया भी पिछले हफ्ते कह चुका है कि लोग नोटों का इस्तेमाल कम से कम करे और डिजिटल पेमेंट पर जोर दें. इसके जरिए नोवल कोरोना वायरस के फैलने के खतरे को कम किया जा सकता है. आरबीआई ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया था.
इसके अलावा ये भी रिपोर्ट्स आई हैं कि देश में एक बार फिर डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ रहा है. जाहिर है लोगों के बीच भी इसको लेकर जागरुकता फैली है और लोग कैश पेमेंट की बजाए डिजिटल पेमेंट को तवज्जो दे रहे हैं.
ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि डिजिटल पेमेंट के कौन-कौन से माध्यम हैं जिनके जरिए आप कैश पेमेंट से बच सकते हैं और अपनी जरूरतों का सामान बिना कैश के संपर्क में आए खरीद सकते हैं.
डिजिटल मोबाइल वॉलेट
देश में डिजिटल मोबाइल वॉलेट जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, फ्रीचार्ज, मोबिक्विक जैसे कई मोबाइल वॉलेट्स हैं जिनके जरिए आप वस्तुओं के लिए डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं.
कार्ड पेमेंट
कैश पेमेंट की बजाए लोग अब ऑनलाइन कार्ड पेमेंट करने पर जोर दे रहे हैं और डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं और इसके जरिए कैश के संपर्क में आने से बच सकते हैं.
मोबाइल बैंकिंग
मोबाइल बैंकिंग का चलन देश में काफी तेजी से बढ़ा है और लोग ज्यादातर पेमेंट के लिए मोबाइल बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर सकते हैं, ऑनलाइन पॉलिसी पेमेंट कर सकते हैं, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. कैश के लनदेन से बचने के लिए, चेक डिपॉजिट करने से बचने के लिए मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने जरूरी सभी कार्य कर सकते हैं.
नेटबैंकिंग
मोबाइल पर एप के जरिए पेमेंट करने के अलावा लोग नेटबैंकिंग के जरिए भी अपनी जरूरत के सारे पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए अपने बैंक की नेटबैंकिंग साइट पर जाएं जरूरी सारे पेमेंट इसके माध्यम से कर लें.
भीम/UPI पेमेंट
भीम और यूपीआई पेमेंट के जरिए लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. इनके जरिए अपने मोबाइल पर ही लोग एक दूसरे को पैसा भेज सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं.
बता दें कि देश के कई बैंकों ने भी ग्राहकों से अपील की है कि वो नोटों को छूने से बचें और डिजिटल मोड का इस्तेमाल कर अपनी आवश्यकताओं को पूरा करें जिससे कोरोना वायरस के फैलने के खतरे को कम किया जा सके.
ये भी पढें
श्रम मंत्रालय ने सरकारी और निजी कर्मचारियों के लिए दिया बड़ा निर्देश, जारी की ये एडवाइजरी
Coronavirus संकट से सिस्टम को बचाने, नकदी बनाए रखने के लिए RBI ने किए दो अहम एलान, जानें क्या हैं