Indian Origin CEOs: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए है. लेकिन केवल राजनीतिक नहीं बल्कि कॉरपोरेट जगत में भारतीय मूल के सीईओ ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है. ये सीईओ उन कंपनियों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जो दुनिया की दिग्गज कंपनियां हैं. ये कंपनियां आईटी, ग्रॉसरी, फार्मा समेत कई सेक्टर्स से जुड़ी हैं. बात करें ले गूगल की या फिर माइक्रोसॉफ्ट इन कंपनियों की कमान भारतीय मूल के सीईओ के हाथों में है. 


सुंदर पिचाई - Alphabet Inc और उसकी सब्सिडियरी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ( Sunder Pichai) भारतीय मूल के हैं जो अमेरिका के दिग्गज कंपनी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जिस  Alphabet Inc का नेतृत्व सुंदर पिचाई के हाथों में हैं 2021 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 257.1 अरब डॉलर रहा था. सुंदर पिचाई का जन्म तमिलनाडु के मदुरै में 10 जून, 1972 को हुआ था. 


सत्या नडेला- माइक्रोसॉफ्ट ( Microsoft) के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला ( Satya Nadella)  का ताल्लुक भी भारत से है. इसी वर्ष उन्हें भारत सरकार ने पद्म भूषण से भी सम्मानित किया है. 2014 में सत्या नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट का कमान संभाला था. माइक्रोसॉफ्ट का 2021 में रेवेन्यू 168.1 अरब डॉलर रहा है.


विवेक संकरण - विवेक संकरण ( Vivek Sankaran) अल्बर्टसन कंपनीज (Albertsons Companies) के  सीईओ हैं जो अमेरिका की दिग्गज फूड और ड्रग कंपनी है. अल्बर्टसन कंपनीज का सलाना रेवेन्यू 70 अरब डॉलर के करीब 2021 में रहा है. 2019 से ही विवेक कंपनी के सीईओ बने हुए हैं. वे पेप्सीको के सीईओ भी रह चुके हैं. 


अरविंद कृष्णा - अरविंद कृष्णा भी भारतीय मूल के हैं जो अमेरिका की दिग्गज कंपनी आईबीएम (IBM) के चेयरमैन और सीईओ हैं. अप्रैल 2020 में वे कंपनी के सीईओ बने थे और जनवरी 2021 में चेयरमैन का पदभार संभाला था. आईबीएम (IBM) के रेवेन्यू को देंखे तो 2021 में कंपनी का रेवेन्यू 57.3 अरब डॉलर रहा था.  


वसंत नरसिम्हन - भारतीय मूल के  वसंत नरसिम्हन (Vasant Narasimhan) अमेरिका की बड़ी फार्मा कंपनी Novartis के सीईओ हैं. 2018 में उन्होंने कंपनी के सीईओ पद का भार संभाला था.  Novartis का रेवेन्यू 2021 में 52.8 अरब डॉलर रहा था. 


पुनीत रंजन - भारतीय मूल के पुनीत रंजन Deloitte के CEO हैं. एक जून 2015 को उन्होंने Deloitte के सीईओ का पदभार संभाला था. हरियाणा के रोहतक से उनका ताल्लुक है. Deloitte के रेवेन्यू पर नजर डालें तो 2021 में कंपनी का रेवेन्यू 50.2 अरब डॉलर रहा था. 


इनके अलावा भारतीय मूल के अन्य ग्लोबल सीईओ पर नजर डालें तो संजय मेहरोत्रा  Micron Technology के सीईओ हैं और वे SanDisk के को-फाउंडर रह चुके हैं. Micron Technology का रेवेन्यू 2021 में 27.7 अरब डॉलर रहा है. Revathi Advaithi भी भारतीय मूल की हैं जो फ्लेक्स ( Flex) की सीईओ हैं . फ्लेक्स का रेवेन्यू 2021 में 24.1 अरब डॉलर रहा था. Ivan Manuel Menezes भी भारतीय मूल के ग्लोबल सीईओ हैं. फिलहाल Ivan Menezes जुलाई 2013 से Diageo plc के सीईओ हैं. Diageo plc का रेवेन्यू 2021 में 17.1 अरब डॉलर रहा था. Adobe के शांतनु नारायण और Wayfair के नीरज शाह की गिनती भी ग्लोबल सीईओ के तौर पर की जाती है. 


ये भी पढ़ें 


Online Shopping: ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए ऑनलाइन साइट्स पर प्रोडक्ट-सर्विसेज के पेड रिव्यू पर कसेगा शिकंजा!