नई दिल्लीः देश में एक बहुत बड़ा वर्ग नौकरीपेशा है जो जिंदगी भर अपने खर्चों को पूरा करने के लिए नौकरी करता है और इसी दौरान वो पेंशन का जुगाड़ करना चाहता है ताकि रिटायरमेंट के बाद उसकी जिंदगी भी आराम से गुजरे. जाहिर तौर पर रिटायरमेंट के बाद आमदनी बेहद सीमित हो जाती है और व्यक्ति पेंशन पर निर्भर हो जाता है. ऐसे में नौकरी के दौरान ही हमें ऐसे इंतजाम कर लेने चाहिए जिससे रिटायरमेंट के बाद भी जिंदगी आसानी से चलती रहे और किसी तरह का आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े. इसके लिए रिटायरमेंट प्लानिंग करना बेहद जरूरी है. यहां हम आपको ऐसे ही इंवेस्टमेंट विकल्पों के बारे में बता रहे हैं जिससे आप रिटायरमेंट के बाद भी शान से जिंदगी बिता सकते हैं.
EPF में कटवाएं अपना पीएफ, पेंशन का विकल्प भी लें
ईपीएफ में वेतनभोगी एंप्लाई का पीएफ तो कटता ही है लेकिन इसके साथ ही आपकी आमदनी का एक हिस्सा ईपीएस यानी एंप्लाई पेंशन सिस्टम में भी जाता है. आपको ये ध्यान रखना चाहिए कि एंप्लाई पेंशन सिस्टम में आपका फंड इक्ट्ठा हो रहा है.
अमेज़न की 'प्रोजेक्ट ज़ीरो' सर्विस दिखाएगी नकली ब्रैंड को बाहर का रास्ता
NPS में कर सकते हैं निवेश
एनपीएस या नेशनल पेंशन सिस्टम में रिटायरमेंट की बाद की जिंदगी के लिए निवेश कर सकते हैं. आप एनपीएस खातों को ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड के जरिए खोल सकते हैं. साल 2019 के बाद से सभी कर्मचारी इस खाते को खोल सकते हैं. अब कोई भी भारतीय नागरिक एनपीएस में 18 से 60 आयु वर्ग के दौरान निवेश कर सकता है और इसके लिए उसे केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होती है. इसमें साल में कम से कम 6000 रुपये का निवेश करना होता है और ऊपरी निवेश की सीमा नहीं है. आयकर की धारा 80सी के तहत आप साल भर में 1.5 लाख रुपये तक का निवेश करके टैक्स छूट भी ले सकते हैं.
PPF में मिलेगा शानदार रिटर्न
पीपीएफ खाता आप पोस्ट ऑफिस और बैंक में खोल सकते हैं और इसमें ब्याज भी अच्छा मिलता है. डेट निवेश विकल्पों में से पीपीएफ एक बेहतरीन पैसा बचाने की स्कीम है. रिटायरमेंट के बाद के जीवन के लिए आप पहले से ही पीपीएफ में निवेश करना शुरू करें और रिटायरमेंट तक आते-आते अच्छी रकम हासिल करें.
रिलायंस Jio के वो प्लान जो दे रहे हैं 2 से 5 जीबी डेली तक डेटा, Airtel के प्लान के बारे में भी जानें
रियलटी में निवेश करना भी अच्छा विकल्प
जब आप नौकरी करते रहते हैं तो आपको होम लोन आसानी से मिल सकता है और नौकरी के दौरान होम लोन लेकर प्रॉपर्टी बनाएं और इसे निवेश के नजरिए से रखें. रिटायरमेंट के बाद आप इस प्रॉपर्टी को बेचकर या किराए पर जारी रखकर अपनी आर्थिक जरूरतों के लिए रकम का इंतजाम कर सकते हैं.
TIK TOK का जलवा, वीडियो के बाद अब संगीत के बाजार पर कब्जा जमाने की होड़
अगर कैब का बिल नहीं चुकाया तो मिल सकता है लीगल नोटिस, जरूर पढ़ लीजिए ये खबर