नई दिल्लीः छोटी बचत योजनाओं को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ रहा है और इसमें बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज मिलने के चलते इस समय ये निवेश विकल्प के तौर पर लोगों को सुझाए भी जा रहे हैं. एबीपी न्यूज पर हम आपको स्माॉल सेविंग स्कीमों में से पहले नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के बारे में बता चुके हैं और आज इसी कड़ी में हम आपको किसान विकास पत्र (केवीपी) के बारे में बताने जा रहे हैं. छोटी बचत योजनाओं को लेकर इस समय माहौल भी आकर्षक है और फेस्टिव सीजन में अगर आप निवेश की शुरुआत करते हैं तो ये आपके लिए और भी शुभ होने की उम्मीद है.
किसान विकास पत्र
किसान विकास पत्र के मामले में ये बताया जाता है कि इसका ब्याज इकट्टा होता चला जाता है और मैच्योरिटी के समय पर मिलता है. हालांकि केवीपी का ढांचा ऐसा होता है कि इसमें मैच्योरिटी के वक्त ब्याज अमाउंट दोगुना हो जाता है. इसमें 1000 रुपये के न्यूनम निवेश के साथ शुरुआत की जा सकती है और फिर इसमें 1000 रुपये के गुणक में निवेश किया जा सकता है. इसमें भी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की तरह अपर निवेश की कोई सीमा नहीं है.
किसान विकास पत्र का ब्याज
जो किसान विकास पत्र जुलाई-सितंबर 2019 के बीच खरीदे गए हैं उन पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. ये इकट्ठा भी होता जाता है और मैच्योरिटी के वक्त पर मिलता है. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो शुरुआत में निवेश किए गए 1000 रुपये की कुल 113 महीनों में मैच्योरिटी वैल्यू 2000 रुपये हो जाती है. या साल में इसे देखा जाए तो 9 साल और 5 महीनों में 1000 रुपये पर आपको ये रिटर्न मिल सकता है.
किसान विकास पत्र की खरीदारी के नियम
केवीपी सर्टिफिकेट किसी व्यस्क द्वारा स्वयं के लिए खरीदे जा सकते हैं और किसी नाबालिग के लिए दो व्यस्कों द्वारा खरीदे जा सकते हैं. इसके अलावा ये एक शख्स से दूसरे शख्स को ट्रांसफर भी किए जा सकते हैं और एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस को भी स्थानांतरित किए जा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस के नियम इस बात की आज्ञा देते हैं कि केवीपी के खरीदने के ढाई साल बाद इन्हें इनकैश कराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
राजीव गांधी हत्याकांड: रॉबर्ट पायस की पेरोल याचिका पर मद्रास हाई कोर्ट ने जेल अधिकारियों को भेजा नोटिस
PMC बैंक के ग्राहकों को RBI ने दी आंशिक राहत, 6 महीने तक 10 हजार रुपये निकाल पाएंगे
इसरो बना रहा है बहुत बड़ा प्लान, भविष्य की योजनाओं पर इसरो चीफ ने कही ये बात
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती: PM करेंगे बड़ा एलान, खुले में शौच से मुक्त होगा देश