SBI की इस स्कीम में एक बार लगाएं पैसा, बार-बार कमाएं रिटर्न
एसबीआई की एन्युटी स्कीम एक ऐसी स्कीम है जिसमें आप एक बार इंवेस्ट कर रेगुलर इनकम हासिल कर सकते हैं. ये नियमित इनकम की चाह रखने वाले निवेशकों के लिए बढ़िया स्कीम है.
नई दिल्लीः ग्राहकों के लिए एसबीआई एक बेहद भरोसेमंद नाम है. ये बैंक कई तरह की ऐसी स्कीम चलाता है जो ग्राहकों को फायदे दिलाती हैं और उन्हें रिटर्न के साथ सुरक्षा की भी गारंटी देती हैं. यहां पर हम ऐसी ही एक स्कीम के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
एसबीआई की एन्युटी स्कीम ये एक ऐसी स्कीम है जिसमें आप एक इंवेस्ट कर रेगुलर इनकम हासिल कर सकते हैं. एन्युटी स्कीम में ग्राहक जो पैसा जमा करता है उसे उस रकम पर एक तय समय के बाद ब्याज लगाकर रेगुलर पैसा मिलना शुरू होता है.
एयर प्यूरीफायर खरीदने जा रहे हैं तो याद रखें ये टिप्स, काम आएंगे
क्या हैं इस स्कीम की खासियत इस स्कीम की खासियत है कि इसमें आप कम से 1000 रुपये से एन्युटी की शुरुआत कर सकते हैं और इसमें अधिकतम निवेश की लिमिट नहीं है. आप एक बार में कितना भी पैसा इस स्कीम में लगा सकते हैं और उसी के आधार पर आपको ब्याज लगाकर तयशुदा समय पर नियमित रकम मिलती रहेगी.
Make a lump sum payment once and for the entire tenure of the Annuity Deposit Scheme enjoy numerous benefits. To know more, visithttps://t.co/13pRBgvbkp pic.twitter.com/zHdELPsL82
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 8, 2019
निवेश का टेन्योर इस स्कीम में आप 3 साल, 5 साल, 7 साल या 10 साल के लिए निवेश की अवधि चुन सकते हैं. इसके लिए ब्याज की दरें वहीं होंगी जो चुनी गई अवधि के टर्म डिपॉजिट के लिए ब्याज दरें तय की गई होंगी. इसके लिए आप इस तरह से देख सकते हैं कि अगर आपने 5 साल की अवधि के लिए एन्युटी स्कीम का चुनाव किया है तो 5 साल की एफडी पर जितना ब्याज मिल रहा है उतना ब्याज आपको मिलेगा.
कौन खोल सकता है स्कीम? इसमें इंडिविजुएल या ज्वाइंट अकाउंट, बालिग के साथ नाबालिग भी अकाउंट खोल सकते हैं.
म्यूचुअल फंड में निवेश करना है तो पहले जान लें ये काम की बातें, फायदे में रहेंगे
एन्युटी स्कीम का फायदा इसमें एफडी की तरह एक बार रकम जमा करनी होती है लेकिन सिर्फ एक बार आपको ब्याज के साथ रकम नहीं मिलती बल्कि नियमित अंतराल पर ब्याज के साथ रकम मिलती रहती है.