नई दिल्लीः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने कुछ दिन पहले ही सीनियर सिटीजन्स के लिए एसबीआई वीकेयर नाम से नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की. इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज मिलेगा. ये स्कीम रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट के तहत शुरू की गई है. 12 मई 2020 से इस स्कीम को निवेश करने के लिए शुरू करवा दिया गया है.


कौन कर सकता है इसमें निवेश
वो सीनियर सिटीजन्स इसमें निवेश कर सकते हैं जो लोग 60 साल या उससे अधिक उम्र के हैं.


कितना मिलेगा इसमें ब्याज
इस स्कीम में सीनियर सिटीजन्स को आम एफडी से मिलने वाले ब्याज से 0.8 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. इस स्कीम में ग्राहकों को मासिक या तिमाही आधार पर ब्याज का पेमेंट हो सकेगा.


क्यो लॉन्च की गई है ये स्पेशल एफडी स्कीम
सीनियर सिटीजन्स को ज्यादा ब्याज मिल सके, इस उद्देश्य से एसबीआई ने ये स्पेशल एफडी स्कीम चालू की है. एसबीआई का मानना है कि सीनियर सिटीजन्स काफी हद तक ब्याज से मिलने वाली आय पर निर्भर करते हैं. उनको ज्यादा सुरक्षा के साथ ज्यादा ब्याज मिल सके, इसको ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने ये स्पेशल एफडी स्कीम चालू करने का फैसला लिया.


कितने समय के लिए कर सकते हैं एफडी में निवेश
सीनियर सिटीजन्स इस स्कीम के तहत न्यूनतम 5 साल और अधिकतम 10 साल के लिए एफडी कर सकते हैं.


कैसे कर सकते हैं इस स्कीम में निवेश
12 मई 2020 से शुरू हुई इस स्कीम में 30 सितंबर 2020 तक निवेश किया जा सकता है. सीनियर सिटीजन्स एसबीआई की किसी शाखा में जाकर इस एसबीआई वीकेयर स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा जानकारी आई है कि एसबीआई की नेटबैंकिंग सुविधा का फायदा उठाकर भी इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है. एसबीआई की योनो एप के जरिए भी सीनियर सिटीजन्स इसमें पैसा लगा सकते हैं.


NRI को नहीं मिलेगा स्कीम का फायदा
यह स्कीम डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट स्कीम है तो NRI लोग इस योजना में निवेश नहीं कर पाएंगे.


स्कीम के क्या हैं फायदे
सीनियर सिटीजन्स जरूरत पड़ने पर अपनी एफडी पर लोन भी ले सकते हैं और इस स्कीम में गाहकों को एक्स्ट्रा रिटर्न तो मिलता ही है. सीनियर सिटीजन्स को अपने पैसे की सुरक्षा के साथ-साथ अच्छा रिटर्न मिल रहा है तो ये निवेश के लिए एक आकर्षक विकल्प बनकर सामने आ रहा है.


ये भी पढ़ें


अनिल अग्रवाल की वेदांता को डीलिस्ट कराने की तैयारी, क्या निवेशकों के लिए है अच्छा मौका?


बाजार में भारी गिरावटः सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा गिरा, निफ्टी 3 फीसदी टूटकर 8900 के नीचे