नई दिल्लीः अक्सर आपने सुना होगा कि आजकल सबसे ज्यादा रिटर्न तो म्यूचुअल फंड में मिल रहा है और निवेश के लिए पैसा डालना है तो सिप या एसआईपी में डाल दो. ऐसे में ये सवाल उठता है कि एसआईपी है क्या? हैरानी की बात है कि आज भी ज्यादातर लोग निवेश के इस विकल्प से वाकिफ नहीं हैं और पारंपरिक विकल्पों में ही पैसा लगाना ठीक समझते हैं. हालांकि ट्रेडिशनल निवेश विकल्पों में उतना अच्छा रिटर्न नहीं मिल रहा है जितना अच्छा रिटर्न इस समय कई म्यूचुअल फंड दे रहे हैं. तो म्यूचुअल फंड या SIP में कैसे पैसा लगाया जाता है आपको यहां इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी.
सेंसेक्स 350 अंक उछलकर 40,606 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, निफ्टी भी 12,000 के करीब
सबसे पहले जानें क्या है SIP
एसआईपी यानी सिस्टेमेटिक इंवेस्ट प्लान जिसके जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है. म्यूचुअल फंड में ये एसआईपी खोली जाती है जिसके तहत एक निश्चित समय के लिए पैसा लगाया जाता है.
एसआईपी के ये बड़े फायदे
- एसआईपी का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको बहुत ज्यादा रकम से शुरुआत करने या निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ती है. आप 500 रुपये महीने की मामूली रकम से ये एसआईपी खोल सकते हैं.
- इसके अलावा एसआईपी का एक फायदा ये भी होता है कि आपको इसमें एकमुश्त पैसा नहीं डालना होता है. आप धीरे-धीरे करके हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा बचा सकते हैं और एसआईपी में डाल सकते हैं.
- वहीं एसआईपी में आपको आपके निवेश की पूरी जानकारी मिल पाती है कि साल दर साल या महीना दर महीना इसमें कितनी बढ़त हो रही है. आपको अपने म्यूचुअल फंड की यूनिट के मुताबिक इसकी वैल्यू पता लग पाती है कि आपको निवेश किए गए रकम पर कितना रिटर्न आपको मिल पा रहा है.
ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर 'बिगबास्केट' पर खाने-पीने के सामानों पर बंपर छूट, मिनिमम 47% का मिलेगा ऑफ
एसआईपी में लंबे समय के लिए निवेश करने से मिलता है शानदार रिटर्न
एसआईपी में आपको लंबे समय के लिए पैसा लगाने की ही राय दी जाती है. लंबे समय के लिए पैसा लगाकर आप अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं एसआईपी में निवेश
एसआईपी में आप हर महीने, तीन महीने, छह माह और साल भर के दौरान निवेश करने का विकल्प चुन सकते हैं.
2024 तक ऑनलाइन शॉपिंग को बीमारी घोषित करेगा डब्लूएचओ-रिपोर्ट में दावा
कैसे मिलता है एसआईपी में बढ़िया रिटर्न
मान लीजिए कि एसआईपी में आप एक हजार रुपये महीना लगा रहे हैं तो 15 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 10 साल में यह रकम 2.5 लाख रुपये से कुछ ज्यादा बैठेगी. वहीं अगर आप 1.20 लाख रुपये जमा करते हैं तो चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में 1.40 लाख रुपये फायदे के रूप में मिल जाते हैं. वहीं 20 साल में आपको 13.11 लाख रुपये मिल सकते हैं. इस तरह देखा जाए तो एसआईपी में 10 साल की बजाए 20 साल में निवेश करने पर आपको ज्यादा रिटर्न मिल पाएगा.
क्या गलती से भेज दिया दूसरे के खाते में पैसा, यहां जानें कैसे मिल सकता है वापस