स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट करने से पहले जानें ये बातें
बहुत से लोगों को शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट सबसे ज्यादा कन्फ्यूज करता है लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं क्या है स्टॉक मार्केट.
नई दिल्लीः शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में पैसों का खूब उतार-चढ़ाव होता है. कहीं अचानक से बहुत सारा फायदा हो जाता है तो कभी एकदम भारी नुकसान हो जाता है. बहुत से लोगों को यहां पैसा इंवेस्ट करना बहुत असहज लगता है. बहुत से लोग इसे जुआ समझकर इस मार्केट से दूर रहना पसंद करते हैं. लेकिन कई लोग इस मार्केट को समझकर यहां इंवेस्ट करते हैं और खूब कमाते हैं. चलिए जानते हैं इसे बारे में अधिक बातें.
सिक्योरिटी ऑफ एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के बाद बहुत सी कंपनियों को इसमें रजिस्टर किया गया. अब आप मोबाइल पर सिर्फ एक क्लिक से शेयर मार्केट में इंवेस्ट कर सकते हैं.
कुछ कंपनियां खुद को चलाने के लिए बाजार से पैसा उठाती हैं, इसके लिए वे लोगों को कंपनी का एक हिस्सा दे देती हैं. वे अपनी कंपनी के शेयर्स बेच देती है जिसे पब्लिक फंडिंग कहा जाता है. जो लोग इस हिस्से को खरीदते हैं उन्हें शेयर होल्डर कहा जाता है.
उदाहरण के तौर पर एक कंपनी को 10 लाख की जरूरत है. कंपनी ने 100-100 रूपए वाले हजार शेयर मार्केट में शेयर कर दिए. आपने 100 रूपए वाले दस शेयर यानि हजार रूपए के शेयर खरीद लिए. आपने कंपनी में 1000 रूपए की हिस्सेदारी दी और आप कंपनी के शेयर होल्डर बन गए. अब जब कंपनी प्रोफिट कमाने लगती है और कंपनी की वैल्यू बढ़ने लगती है तो इस तरह से जितना आपका शेयर होगा उतना फीसदी प्रोफिट आपको भी होगा. कंपनी के प्रोफिट के कारण आपका 100 रूपए वाला शेयर 150 का हो गया यानि 1500 रूपए का. अब जब आपको लगता है कि कंपनी को कोई फायदा नहीं हो रहा या कंपनी डूब रही है तो आप अपना शेयर बेचना चाहते हैं. बेशक कंपनी को आप ये शेयर नहीं बेच सकते लेकिन आप अपना खरीदा हुआ शेयर स्टॉक मार्केट में बेच सकते हैं. इसे स्टॉक एक्सचेंज के नाम से भी जाना जाता है. स्टॉक चेंज में आप अपना शेयर बेच और खरीद दोनों ही काम कर सकते हो.
इंडिया में दो स्टॉक एक्सचेंज हैं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज.
कैसे घटता और बढ़ता है शेयर मार्केट में रेट- किसी कंपनी के शेयर्स की बहुत डिमांड है लेकिन सप्लाई कम है तो उसका रेट बढ़ जाता है जबकि जिस कंपनी के शेयर्स की सबसे कम डिमांड है वो नीचे गिर जाते हैं और उनका रेट कम हो जाता है. इसी उतार-चढ़ाव से कई लोग फायदा लेते हैं और पैसा कमाते हैं. अगर आपको किसी कंपनी के शेयर की कीमत जाननी है तो आप गूगल पर जाकर कंपनी का नाम लिखकर उसके आगे स्टॉक लिख देंगे तो कंपनी की शेयर मार्केट का पूरा ब्यौरा आपके पास आ जाएगा.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.