Bank Holidays October 2021: अक्टूबर का महीना शुरू होते ही फेस्टिव सीजन (Festive Season) शुरू हो जाता है. एक के बाद एक लगातार इस महीने में कई त्योहार आने वाले हैं जिस कारण देश के कई प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि अक्टूबर महीने में पर्व-त्योहारों के कारण कुल 21 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन  छुट्टियों में सेकंड सैटरडे और रविवार की छुट्टी भी शामिल है. ऐसे में आप इस लिस्ट को देखकर अपने बैंक से संबंधित सभी काम निपटा लें जिससे आपको बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.


अच्छी बात यह है कि इन बैंक अवकाशों में भी एटीएम और कैश डिपॉजिट मशीन काम करती रहेंगी जिससे ग्राहकों को पैसे निकालने में किसी तरह की परेशानी न पेश आए. तो चलिए जानते हैं अक्टूबर महीने में पड़ने वाले सभी बैंक छुट्टियों के बारे में-


अक्टूबर में बैंक अवकाश की लिस्ट
1 अक्टूबर- हाफ ईयरली क्लोजिंग और बैंक अकाउंट के कारण सिक्किम में अवकाश रहेगा.
2 अक्टूबर- गांधी जयंती (देश भर में अवकाश रहेगा)
3 अक्टूबर- रविवार
6 अक्टूबर-महालया का पर्व (बंगाल, कर्नाटक और त्रिपुरा में अवकाश रहेगा)
9 अक्टूबर- दूसरा शनिवार
10 अक्टूबर-रविवार
12 अक्टूबर-दुर्गा पूजा (बंगाल, त्रिपुरा में अवकाश रहेगा)
13 अक्टूबर- महाअष्टमी (बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, मणिपुर, त्रिपुरा और असम में अवकाश रहेगा)
14 अक्टूबर- दुर्गा पूजा दशहरा (पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, तमिलनाडु, सिक्किम, पुडुचेरी, ओडिशा, नागालैंड, मेघालय, केरल, कर्नाटक, झारखंड, बिहार, असम में अवकाश रहेगा)
15 अक्टूबर-दशहरा (विजयादशमी) ( पूरे देश में अवकाश)
16 अक्टूबर-दुर्गा पूजा  (दसैन) सिक्किम में अवकाश रहेगा.
17 अक्टूबर-रविवार
18 अक्टूबर-कटि बिहू असम में अवकाश रहेगा.
19 अक्टूबर-ईद-ए-मिलाद (तिरुवनंतपुरम, देहरादून, नई दिल्ली, नागपुर, बेलापुर, अहमदाबाद, इंफाल, कानपुर, कोच्चि, चेन्नई, जम्मू, भोपाल, मुंबई, रांची, रायपुर, लखनऊ, श्रीनगर और हैदराबाद में अवकाश रहेगा)
20 अक्टूबर- महर्षि वाल्मीकि जन्मदिवस, लक्ष्मी पूजा, ईद-ए-मिलाद (त्रिपुरा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में अवकाश)
22 अक्टूबर-ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (जम्मू कश्मीर में बैंक में अवकाश)
23 अक्टूबर- चौथा शनिवार
24 अक्टूबर- रविवार
26 अक्टूबर- अभिगमन दिवस (जम्मू कश्मीर में अवकाश)


ये भी पढ़ें-


Coconut Laduu Recipe: घर में बनाना चाहते हैं कुछ मीठा तो ट्राई करें नारियल लड्डू की आसान रेसिपी


छोटी-छोटी बातों पर आता है आपको गुस्सा? इन टिप्स को अपनाकर रखें खुद को Positive