नई दिल्लीः रोजमर्रा की जिंदगी में डेबिट कार्ड आपके लिए अहम हिस्सा बन चुका है और इसके जरिए आप अपने बैंकिंग से जुड़े कई सारे काम कर सकते हैं. इसका सबसे अहम काम तो एटीएम से कैश निकालना ही है और ज्यादातर डेबिट कार्ड का इसके साथ साथ शॉपिंग के लिए भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. जहां आपको कई तरह के डेबिट कार्ड फ्री मिल जाते हैं लेकिन कई तरह के डेबिट कार्ड ऐसे भी हैं जिनके लिए आपको कई तरह के चार्ज देने पड़ते हैं.


देश के शीर्ष बैंक जैसे एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में ग्राहकों से डेबिट कार्ड को दोबारा जारी करने के लिए 200 से 300 रुपये और उसके साथ जीएसटी भी वसूला जाता है. आपको जान लेना चाहिए कि अगर आप डेबिट कार्ड दोबारा जारी करवाते हैं तो आपको अलग-अलग बैंकों के तहत कौन कौन सी फीस देनी पड़ सकती है.


डेबिट कार्ड के ऊपर आपसे बैंक तीन तरह के चार्ज वसूल सकते हैं इनमें कार्ड दोबारा जारी करवाने पर चार्ज, डेबिट कार्ड की सालाना मेंटेंनेस चार्ज और डेबिट कार्ड के पिन को जारी करने के लिए बैंक से लिए जा रहे चार्ज शामिल हैं.


1. डेबिट कार्ड के सालाना मेंटेनेंस चार्ज




  • एसबीआई अपने ग्राहकों से डेबिट कार्ड की सालाना फीस के रूप में 125 रुपये वसूलता है जैसा कि इसकी वेबसाइट पर दिया गया है.

  • आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों के कोरल कार्ड को छोड़कर किसी कार्ड के ऊपर कोई सालाना फीस नहीं लेता है लेकिन कोरल डेबिट कार्ड के लिए जॉइनिंग फीस के रूप में 499 रुपये वसूलता है और इसकी सालाना मेंटेनेंस फीस के रूप में भी इतनी ही रकम बैंक ग्राहक से लेता है.

  • एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों के प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए 750 रुपये सालाना रिन्यूएबल फीस वसूलता है जो बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बताया गया है.


2. डेबिट कार्ड को दोबारा जारी करवाने/ रिप्लेस कराने पर क्या है चार्जेज

  • एसबीआई अपने बैंक के कार्ड को रिप्लेस करने के लिए 300 रुपये हर कार्ड पर वसूलता है जो बैंक की वेबसाइट sbi.co.in पर बताया गया है.

  • आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहक का कार्ड खो जाने, नष्ट होने या चोरी हो जाने की सूरत में नया कार्ड जारी करने के लिए 200 रुपये की फीस लेता है जो बैंक की वेबसाइट icicibank.com पर दिया गया है.

  • एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहक के डेबिट कार्ड को रिप्लेस करने के लिए या दोबारा जारी करने के लिए 200 रुपये की फीस वसूलता है.


3. डेबिट कार्ड पिन को दोबारा जारी करवाने के लिए फीस




  • एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक डेबिट कार्ड के पिन को दोबारा जारी करने के लिए 50 रुपये का चार्ज वसूलते हैं और इस पर जीएसटी भी लिया जाता है. ये एसबीआई की शाखा में जाकर आप नया पिन जेनरेट करवा सकते हैं.

  • आईसीआईसीआई बैंक ने डेबिट कार्ड के पिन को दोबारा जारी करने के लिए 25 रुपये की पिन-रीजेनरेशन फीस तय की है. हालांकि ये फीस तब नहीं ली जाएगी अगर बैंक की आईवीआआर सर्विस के जरिए इंस्टापिन/कस्टमर केयर के जरिए आप लेते हैं.

  • एचडीएफसी बैंक एटीएम पिन या डेबिट कार्ड के पिन को दोबारा जारी करने के लिए 50 रुपये का चार्ज वसूलता है. हालांकि बैंक की वेबसाइट के मुताबिक अगर ग्राहक मोबाइल बैंकिंग या नेटबैंकिंग से इंस्टेंट पिन जेनरेट करता है तो उस पर कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा.


इन तीनों कैटेगरी पर लिए जा रहे चार्जेज जो यहां बताए गए हैं वो इन पर लगने वाले टैक्स के अतिरिक्त हैं जैसा कि इन बैंकों की वेबसाइट पर बताया जा रहा है.