Gold Silver Price 3 November 2021: दिवाली से एक दिन पहले सोने-चांदी के दामों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है. दिसंबर एक्सपायरी का सोना आज सुबह 10 बजे के करीब मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 448 रुपये की गिरावट के साथ गोल्ड (Gold Price 3 November 2021) 47,513 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं, आज चांदी के दाम में भी गिरावट नजर आ रही है. आज चांदी की कीमत (Silver Price 3 November 2021) में भी 0.04 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. आज चांदी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) 63,200 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है.


अगर बड़े शहरों की बात करें तो नई दिल्ली (New Delhi Gold Rates) में 24 कैरेट सोने का रेट 51,200 है. वहीं 22 कैरेट सोने का दाम 46,950 रुपये है. मुंबई में 24 कैरेट सोने का दाम 47,850 रुपये है और 22 कैरेट सोने का दाम 46,860 रुपये है. वहीं चेन्नई में सोने का 24 कैरेट सोने का प्राइस 48,900 रुपये पर है और 22 कैरेट का प्राइस 44,820 रुपये पर है. कोलकाता में 24 कैरेट सोने का प्राइस 50,110 रुपये है और 22 कैरेट सोने का प्राइस  47,310 रुपये पर है. वहीं सिल्वर आज 63,200 पर ट्रेंड कर रहा है.


आपको बता दें कि गोल्ड ज्वैलरी के प्राइस में देश भर में अलग-अलग होते है. हर राज्य अपने हिसाब से इस धातु पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty), स्टेट टैक्स (State Tax) और मेकिंग चार्जेज (Making Charges) लगाता है. आपको बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस साल दिवाली पर सोने के दाम में करीब 3000 रुपये की कमी देखी गई है.


अपने शहर के सोने के दाम पता करने के लिए इस नंबर पर कॉल करें
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे.


ये भी पढ़ें-


Dhanteras 2021: धनतेरस ने दी सर्राफ़ा बाज़ार को संजीवनी, अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत


Dhanteras: इस धनतेरस बाजार में बढ़ी रौनक, लोगों ने जमकर की सोने की खरीदारी, 75,000 करोड़ रुपये का बिका गोल्ड