वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड में निवेश कर सेव करें टैक्स, जानें VPF स्कीम में इन्वेस्ट करने के फायदों के बारे में
VPF में निवेश करने के तरीके प्रोविडेंट फंड (EPF) में निवेश के तरीके से अलग है. पीएफ के पैसे में निवेश करने का यह तरीका है कि आपकी सैलरी का 12 -12 प्रतिशत हिस्सा पीएफ में हर महीने जमा होता है.
कोई भी व्यक्ति जो नौकरी करता है वह अपनी सैलरी का एक हिस्सा है प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) यानी पीएफ अकाउंट में जमा करता है. यह पीएफ किसी भी सैलरी पाने वाले व्यक्ति के लिए उसका भविष्य की बचत होती है. रिटायरमेंट के बाद उस व्यक्ति को पीएफ का पीरी पैसा मिल जाता है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर आप पीएफ के पैसे पर आप लोन भी ले सकते हैं. अगर किसी खाताधारक की मृत्यु नौकरी के दौरान हो जाती है तो पीएफ का पैसा नॉमिनी को मिल जाता है.
प्रोविडेंट फंड में निवेश करने का तरीका-
पीएफ में पैसे निवेश करने के अलावा आपके पास निवेश करने का एक और ऑप्शन है. यह है वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड (Voluntary Provident Fund). वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड में निवेश करने के तरीके प्रोविडेंट फंड (EPF) में निवेश के तरीके से अलग है. पीएफ के पैसे में निवेश करने का यह तरीका है कि आपकी सैलरी का 12 -12 प्रतिशत हिस्सा पीएफ में हर महीने जमा होता है. इसमें एक 12 प्रतिशत का हिस्सा नौकरी करने वाले व्यक्ति की सैलरी से कटता है. वहीं दूसरा 12 प्रतिशत का हिस्सा नौकरी देने वाली कंपनी देती है. इस स्कीम को इंप्लॉई पेंशन स्कीम (Employee pension Scheme) कहा जाता है.
वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड में निवेश करने का तरीका-
वहीं वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड (Voluntary Provident Fund) में निवेश करने के लिए आपको 100 प्रतिशत हिस्सा खुद देना रहता है. इसमें कंपनी का हिस्सा एक प्रतिशत का भी नहीं बनता है. Voluntary Provident Fund में निवेश करने से पहले आपको कंपनी से HR से बात करें. कंपनी की परमिशन मिलने के बाद आप निवेश करना शुरू कर सकते हैं. इसके बाद आप प्रोविडेंट फंड यानी EPF को वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड यानी VPF अकाउंट ले लिंक कर दिया जाएगा. इसके बाद आप निवेश करना शुरू कर सकते हैं.
इस स्कीम की खास बात ये हैं कि आप इसमें निवेश वित्त वर्ष की शुरुआत से कर सकते हैं. जैसे आप इस साल अप्रैल से इसमें निवेश कर सकते हैं. ध्यान रखें कि इसमें निवेश करने की राशि आप अपनी जरूरत के हिसाब से तय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए LIC की इस पॉलिसी में करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेगा 26 लाख का फायदा