(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gold Price of 23 August 2021: सोने के दाम में आई मामूली गिरावट, जानें आज किस भाव में मिल रही चांदी
अगर ग्लोबल मार्केट की बात करें तो सोने के दाम में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. कल से आज में करीब 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ सोना 1816.7 डॉलर (Per Troy Ounce) पर बिक रहा है.
Gold Silver Price of 23 August 2021: पिछले हफ्ते तक सोने के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिली है. आज भारत में सोने के भाव में मामूली उछाल दर्ज की गई है और यह 47,329 प्रति 10 ग्राम पर है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते सोने का औसत दाम 47294.3 प्रति 10 ग्राम रहा था. आज सुबह के भाव के हिसाब से पिछले हफ्ते की तुलना में 0.22 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. भारत में सोने के दामों तब गिरावट दर्ज की जा रही है जब पूरी दुनिया में सोने के दामों में तेजी देखी जा रही है. दुनिया में सोने के दामों में 0.18 प्रतिशत की तेजी देखी गई है और इसका दाम 1816.7 डॉलर तक पहुंच गया है.
अगर ग्लोबल मार्केट की बात करें तो सोने के दाम में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. कल से आज में करीब 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ सोना 1816.7 डॉलर (Per Troy Ounce)पर बिक रहा है. बता दें कि पिछले 30 दिनों में सोने के दाम में करीब 4.24 प्रतिशत की तेजी देखी गई है. इसका औसत प्राइस 1739.7 डॉलर है. आज चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. चांदी में 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.5 डॉलर (Per Troy Ounce) पर बिक रहा है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jewellers Association) के अनुसार 999 शुद्धता वाले सोने के दाम 47,306 प्रति 10 ग्राम पर है. इसमें 23 रुपए की मामूली गिरावट दर्ज की गई है. आज चांदी के दामों में मामूली बढ़त देखने को मिली है और यह 62,202 प्रति किलो तक बिक रहा है.
ये भी पढ़ें-
Investment: 40 की उम्र के बाद करना चाहते हैं सही इन्वेस्टमेंट, तो इन बातों का रखें खास ख्याल
EPFO: PF खाताधारकों को मिलेगा 7 लाख बीमा, जानें नॉमिनी Registration करने का आसान तरीका