Life Certificate: पेंशनर्स घर बैठे ऑनलाइन जमा कर सकते हैं अपना लाइफ सर्टिफिकेट, जानें सभी डिटेल्स
Life Certificate: आपको बता दें कि साल 2021 का लाइफ सर्टिफिकेट 1 नवंबर से लेकर 31 दिसंबर तक जमा करवाया जाएगा. वहीं बैंक ने 80 साल के ऊपर के आयु के पेंशनरों को अक्टूबर महीने से ही यह सुविधा दे दी है.
![Life Certificate: पेंशनर्स घर बैठे ऑनलाइन जमा कर सकते हैं अपना लाइफ सर्टिफिकेट, जानें सभी डिटेल्स Know about the process of submitting Life Certificate of pensioners through online mode Life Certificate: पेंशनर्स घर बैठे ऑनलाइन जमा कर सकते हैं अपना लाइफ सर्टिफिकेट, जानें सभी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/20/85b90b261aa167c8e7e87bcea0b45012_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Life Certificate Submission Process: हमारे देश में करोड़ों की संख्या में पेंशनर्स है जिन्हें साल में एक बार अपना लाइफ सर्टिफिकेट ( जीवन प्रमाण पत्र) अपने पेंशन अकाउंट बैंक में जमा करना पड़ता है. यह प्रमाण होता है कि पेंशन भोगी अभी जिंदा है. लेकिन, कई बार इसे जमा करने में बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार पेंशनर्स अपने Parent Branch से दूर किसी दूसरे शहर में रहते हैं. ऐसे में उन्हें अपना लाइफ सर्टिफिकेट देने में कई तरह की परेशानी की सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आप बैंकों के पोस्टल सर्विस की डोर स्टेप सर्विस (Doorstep service) का फायदा उठा सकते हैं.
आपको बता दें कि साल 2021 का लाइफ सर्टिफिकेट 1 नवंबर से लेकर 31 दिसंबर तक जमा करवाया जाएगा. वहीं बैंक ने 80 साल के ऊपर के आयु के पेंशनरों को अक्टूबर महीने से ही यह सुविधा दे दी है.
डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस का उठाएं लाभ
आपको बता दें कि देश के 12 सरकारी बैंकों ने अपने यहां डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस की सुविधा दी है. इसके अलावा पेंशन धारक चाहें तो मोबाइल, वेबसाइट या फिर टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी सर्विस का लाभ ले सकता है. इसके असावा ऑनलाइन doorstepbanks.com पर जाकर भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है.
लाइफ सर्टिफिकेट के पोर्टल के जरिए करें डाउनलोड
कोई भी पेंशन धारक अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकता है. इसके लिए उन्हें https://jeevanpramaan.gov.in/ की बेवसाइट पर जाना होगा. यहां पेंशनधारक को अपना आधार नंबर, मौजूदा मोबाइल नंबर, पेंशन का टाइप, पीपीओ नंबर के डीटेल्स भरना होगा. इसके बाद आप आगे के स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट submit कर सकते हैं. इसके अलावा आप डाक के जरिए भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट अपनी Parent Branch को भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Aadhaar Download: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना इस तरह डाउनलोड करें आधार, जानें सभी स्टेप्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)