HDFC Bank के सीईओ को पिछले साल मिला इतने करोड़ का पैकेज, जानें दूसरे बैंकों के सीईओ की सैलरी
HDFC Bank CEO Salary: एचडीएफसी बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट में एमडी और सीईओ शशिधर जगदीशन की सैलरी का खुलासा किया है.
HDFC Bank CEO Salary: देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ (HDFC Bank CEO and MD Salary) शशिधर जगदीशन (Sashidhar Jagdishan) की सैलरी करोड़ों रुपये में है. बैंक के द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार शशिधर जगदीशन का वित्त वर्ष 2022-23 में सालाना पैकेज 10.5 करोड़ रुपये का था. इसमें से उनकी बेसिक सैलरी 6.51 करोड़ रुपये है, वहीं अलाउंस के रूप में 3.3 करोड़ रुपये और अन्य कंपोनेंट्स के रूप में उन्हें 3.63 करोड़ रुपये मिलता है.
एचडीएफसी बैंक की रिपोर्ट से कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कैजाद भरूचा की सैलरी का भी खुलासा हुआ है. बैंक ने कैजाद भरूचा को वित्त वर्ष 2022-23 में 10 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज दिया है. इसमें 2.7 करोड़ रुपये बेसिक सैलरी, 4.3 करोड़ रुपये अलाउंस और 2.2 करोड़ रुपये अन्य कंपोनेंट्स जैसे परफॉर्मेंस के रूप में मिलेगा.
एसबीआई के चेयरमैन की है कितनी सैलरी?
देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन हैं दिनेश खारा. बैंक की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार उन्हें वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 37 लाख रुपये की सैलरी मिली है. पिछले साल के मुकाबले उनकी सैलरी में 7.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. पिछले वित्त वर्ष में उनकी सैलरी 34.42 लाख रुपये थी. इस साल कुल 37 लाख रुपये में से उन्हें 27 लाख रुपये बतौर बेसिक सैलरी और 9.99 डीए के रूप में मिला है.
एक्सिस बैंक के सीईओ की है इतनी कमाई
प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक एक्सिस बैंक के सीईओ और एमडी अमिताभ चौधरी (Amitabh Chaudhary) की सालाना सैलरी वित्त वर्ष 2022-23 में 7.62 करोड़ रुपये थी. इसके साथ ही बैंक ने सीईओ को कुल 4,12,938 स्टॉक का भी ऑप्शन दिया था. इस शेयरों में से कितने शेयर उन्होंने लिए हैं यह आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं.
कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ की है इतनी कमाई
मनी कंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के सीईओ उदय कोटक ने इस साल कोई सैलरी नहीं ली है और सांकेतिक तौर पर 1 लाख रुपये की सैलरी ली है. वहीं वित्त वर्ष 2022-23 में दीपक गुप्ता को कुल 5.43 करोड़ रुपये की सैलरी मिली थी जिसमें से 2.74 करोड़ रुपये की बेसिक सैलरी और 1.18 करोड़ रुपये का सालाना इंसेंटिव भी मिला है.
ये भी पढ़ें-