नई दिल्लीः पैसा कमाने के लिए हम सब जीतोड़ मेहनत करते हैं लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि पैसा कमाने के बावजूद हम पैसा बचाने में कामयाब नहीं हो पाते हैं. पैसा कमाने के लिए कोई नौकरी करता है, कोई बिजनेस करता है या अन्य किसी उद्यम में लगा होता है. चूंकि पैसा बचाना एक कला है इसलिए यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप पैसा बचा सकते हैं.
EPFO के सदस्यों को मिल सकती है खुशखबरी, जीवन बीमा राशि 6 लाख से बढ़कर होगी 10 लाख रुपये
बनाएं घर का बजट
आपको अपने घर का बजट जरूर बनाना चाहिए और उसमें आने वाले आकस्मिक खर्चों के लिए भी एक फंड अलग से बनाया जाना चाहिए. इस फंड में आप एक निश्चित रकम डालते रहें और इस को केवल तभी इस्तेमाल करें जब आपके सामने कोई इमरजेंसी हो. इसके अलावा घर के खर्चों के साथ आप अपने लक्ष्यों को भी तय करें. बच्चों की पढ़ाई, शादी, घर, कार आदि के लिए सटीक प्लानिंग करें और धीरे-धीरे करके इन लक्ष्यों को पूरा करने की कोशिश करें.
PMC बैंक के ग्राहकों को राहत, आरबीआई ने कैश निकालने की सीमा बढ़ाकर 50 हजार रुपये की
भविष्य की प्लानिंग के लिए रखें कुछ रकम
अगर आप भविष्य की प्लानिंग के लिए कुछ रकम जमा नहीं रखेंगे तो कल आने वाले खर्चों के लिए आपके पास फंड नहीं होगा. लिहाजा अपने बजट की प्लानिंग में भविष्य के खर्चों के लिए कुछ रकम जरूर रखें.
ट्रेन की टिकट सस्ते में बुक करना चाहते हैं तो ये है तरीका, खुद IRCTC ने बताई काम की बात
जल्द निवेश शुरू करें
सिर्फ पैसा कमाना जरूरी नहीं उसका निवेश करना भी जरूरी है. सही समय पर निवेश की शुरुआत करेंगे तो आपको सही समय पर उसका रिटर्न भी मिल पाएगा. देर से निवेश करने पर आपको कम रिटर्न भी मिलता है और आपके निवेश पर जोखिम भी बढ़ जाता है.
जानिए- 600 रुपये तक के Jio और Airtel प्रीपेड प्लान में कौन है आपके लिए बेहतर
संभालकर करें क्रेडिट कार्ड का खर्च
अगर आपने क्रेडिट कार्ड ले रखा है तो इसको खर्चों पर नजर बनाएं रखें. कभी भी क्रेडिट लिमिट से ऊपर न जाएं और क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने की भूल कभी भी न करें.
निवेश की लगातार समीक्षा करते रहें
आप अगर पैसा बचाना चाहते हैं तो अपने निवेश को भी समय-समय पर चेक करते रहें. अगर निवेश उम्मीद के मुताबिक रिटर्न नहीं दे रहा है तो उसका माध्यम बदल लें.
यहां बताए गए उपायों पर अगर आप अमल करते हैं तो आप पैसा बचाने में कामयाब हो सकते हैं.
LIC का बड़ा फैसला, 2 साल से बंद पड़ी पॉलिसी को अब फिर से कर पाएंगे चालू