IRCTC से बुक करते हैं टिकट तो इस फीचर के बारे में जानें, बेहद तेजी से मिलेगा कन्फर्म टिकट
आईमुद्रा एक डिजिटल वॉलेट है जो कि फिजिकल फॉर्म में और ऑनलाइन फॉर्म दोनों में उपलब्ध होगा. आईमुद्रा वॉलेट के जरिए आप बड़ी तेजी से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक करा सकते हैं.
नई दिल्लीः ट्रेन टिकट बुक करने के लिए अकसर आपको आईआरसीटीसी से टिकट बुक करना होता है और कई बार टिकट बुक करने में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आपकी इसी दिक्कत को दूर करने के लिए आईआरसीटीसी पर ऐसा विकल्प मौजूद हैं जिसके जरिए आप बेहद आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से मिला है नोटिस तो घबराएं नहीं, ये टिप्स आपके काम आएंगे
आईआरसीटीसी आईमुद्रा पेमेंट वॉलेट से आप बेहद आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक ओटीपी आता है और सिर्फ कुछ चरणों में आप टिकट बुक कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको सबसे पहले irctc.co.in पर जाना होगा.
- पेमेंट ऑप्शन में आईपे का विकल्प चुनना होगा.
- इसके बाद आईआरसीटीसी आईमुद्रा को चुनना होगा और फोन नंबर एंटर करना होगा.
- आईमुद्रा और एप के जरिए ओटीपी दर्ज करें और और कन्फर्म टिकट का मैसेज आपके पास आ जाएगा.
क्या है आईमुद्रा? आईमुद्रा एक डिजिटल वॉलेट है जो कि फिजिकल फॉर्म में और ऑनलाइन फॉर्म दोनों में उपलब्ध होगा. आईमुद्रा वॉलेट को हासिल करने के लिए आपको आईआरसीटीसी आईमुद्रा की वेबसाइट पर जाना होगा. इसमें साइन अप करना होगा और अपनी डिटेल्स भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसके जरिए आप आईमुद्रा वॉलेट में साइन अप कर सकते हैं.
आईमुद्रा वॉलेट में साइन इन करने के बाद आपको वर्चुएल और फिजिकल कार्ड मिल जाएगा. ग्राहकों को इस कार्ड के लिए वर्चुअल मोड में 10 रुपये और फिजिकल मोड में 200 रुपये खर्च करने होंगे. हालांकि कार्ड को एक्टिव करने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. कार्ड के लिए केवाईसी कंप्लीट होना चाहिए और जिनका केवाईसी पूरा हो उन्हें मासिक कार्ड की 10,000 रुपये की लिमिट मिल सकेगी.
NEET परीक्षा से टेस्टिंग एजेंसी को हासिल हुई इतनी बड़ी रकम, जानकर होश उड़ जाएंगे
करना है म्यूचुअल फंड में निवेश? जानें कैसे SIP के जरिए लगा सकते हैं पैसा, कितना मिलेगा रिटर्न और बहुत कुछक्या गलती से भेज दिया दूसरे के खाते में पैसा, यहां जानें कैसे मिल सकता है वापस