नई दिल्ली: आजकल देश में शिक्षा कितनी मंहगी है ये हम सभी जानते हैं. स्कूल से लेकर कॉलेज तक फीस बढ़ोत्तरी से अभिभावक परेशान हैं. ऐसे में बच्चों को हायर एजुकेशन दिलाना आसान बात नहीं है. हालांकि आगे की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन की सुविधा बैंकों की ओर से दी जाती है. आप बैंक से 'एजुकेशन लोन' लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. बैंक से आप ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन या किसी भी प्रोफेशनल कोर्स के लिए लोन ले सकते हैं. लेकिन एजुकेशन लोन लेने के लिए शर्त है कि आप जिस कॉलेज या इंस्टीट्यूट से पढ़ाई करना चाहते हैं वो सरकार से मान्यता प्राप्त होना चाहिए.
कैसे ले सकते हैं एजुकेशन लोन
एजुकेशन लोन लेने के लिए आपका बैंक में खाता होना जरूरी है. अगर आप पहले से बैंक के खाता धारक हैं तो आपके लिए और आसानी होगी. एजुकेशन लोन में आप बैंक से कॉलेज, पढ़ाई, हॉस्टल, लाइब्रेरी, पढ़ाई के लिए विदेश जाने का खर्च, कंप्यूटर खरीदने, विदेश में पढ़ाई करने के लिए लोन ले सकते हैं. आपको लोन चुकाने के लिए कोर्स खत्म करने या नौकरी के बाद 15 साल का वक्त दिया जाता है. इसके अलावा कई बैंक आपको एक साल का अतिरिक्त समय भी देते हैं. एजुकेशन लोन की खास बात ये है कि आपको आयकर अधिनियम में धारा 80-ई के तहत ब्याज पर टैक्स में छूट मिलती है. हालांकि ये छूट लोन चुकाने के 8 साल तक ही मिलती है. आगे आपको टैक्स चुकाना होगा. अगर आप एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो हम आपको अलग अलग बैंक की पूरी जानकारी दे रहे हैं. सभी बैंकों की ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, अवधि अलग है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
अगर आप एसबीआई से लोन लेने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए आपको बैंक में खाता खुलवाना होगा. बैंक के द्वारा मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज देने होंगे. आपको एसबीआई से 50 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन मिल जाएगा. हालांकि इसके लिए आपको एक को एप्लीकेंट यानि सह-आवेदक की भी जरूरत पड़ेगी. अगर आपके लोन की कीमत 7.5 लाख रुपये से ज्यादा है तो इसके लिए आपको कोलैटरल यानि एक तरह की गारंटी देने की जरूरत होगी. आपको औसत 8.80 फीसदी के हिसाब से लोन पर ब्याज देना होगा. इसकी प्रोसेसिंग फीस 10 हजार तक हो सकती है. लोन आपको अधिकतम 15 साल में चुकाना होगा.
आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक एक प्राइवेट बैंक है जो एक करोड़ तक का एजुकेशन लोन देती है. बैंक औसत 11.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज लेता है. 20 लाख से ज्यादा लोन लेने पर 5 से 15 फीसदी का मार्जिन होता है. बैंक एक फीसदी प्रोसेसिंग फीस लेता है. कोर्स के हिसाब से लोन 5 से 10 साल में चुका सकते हैं.
एचडीएफसी
एचडीएफसी भी प्राइवेट बैंक है. यहां आपको 20 लाख तक का एजुकेशन लोन मिल जाएगा. बैंक 9.65 फीसदी के हिसाब से ब्याज लेता है. यहां भी 7.5 लाख रुपये से ज्यादा के लोन पर आपको गारंटी देने की जरूरत होगी. बैंक प्रोसेसिंग फीस एक फीसदी या 1,000 रुपये लेती है. लोन आप 15 साल में चुका सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा से आप 80 लाख तक का एजुकेशन लोन ले सकते हैं. 4 लाख तक के लोन में आपको किसी कोलैटरल की जरूरत नहीं होती, लेकिन 4 लाख से ज्यादा लोन पर 10 फीसदी का मार्जिन होता है. औसत ब्याज दर 8.85 फीसदी है. हालांकि महिलाओं के लिए 0.50 फीसदी की छूट दी जाती है. और कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती. लोन चुकाने की अवधि 10 से 15 साल है.
पंजाब नेशनल बैंक
पीएनबी में आपकी जरूरत के हिसाब से एजुकेशन लोन मिल जाता है. यहां औसत 8.85 फीसदी के हिसाब से ब्याज लिया जाता है. पीएनबी में लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं है. आप 15 साल में ब्याज चुका सकते हैं.
यह भी पढ़ें: