Credit Utilization Ratio Credit Score: अगर आप क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (Credit Utilization Ratio) का मतलब नहीं जानते हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. CUR का आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर क्या असर पड़ता है? अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो तो लोन मिलने में काफी दिक्कत आती है. क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको कम ब्याज दर पर आसानी से लोन मिल जाता है.


जानें क्या है CUR 
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (CUR) का मतलब है कि आपके क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की जो लिमिट है, उसका 1 महीने में आप कितना इस्तेमाल करते हैं. CUR का आपके क्रेडिट स्कोर पर सीधा असर पड़ता है. आपका CUR इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड का कितना इस्तेमाल करते हैं.


ऐसे समझें CUR 
अगर मान ले, आपके क्रेडिट कार्ड पर 5 लाख रुपये की क्रेडिट लिमिट है. इसमें से आप 50,000 रुपये खर्च करते हैं, तो आपका CUR 10 प्रतिशत होगा. क्रेडिट लिमिट खत्म होने से क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो बढ़ जाता है. इस तरह आपके कार्ड पर CUR अक्सर 30 प्रतिशत के स्तर को पार कर जाता है, तो आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर हाई CUR के चलते कम हो गया है, तो आप CUR को 30 प्रतिशत से कम रखते हुए नियमित रूप से अपने कार्ड का उपयोग करके इसे फिर से हासिल हो जाएगा.


ऐसे रेश्यो को करें कम
हायर क्रेडिट लिमिट आपके यूटिलाइजेशन रेश्यो को कम करने में मदद कर सकती है. आपके पास 3 क्रेडिट कार्ड हैं, जिनमें से प्रत्येक की क्रेडिट लिमिट 1 लाख रुपये है, जिसकी कुल सीमा 3 लाख रुपये है. अगर आप इनमें से किसी एक कार्ड का उपयोग करके 30,000 रुपये खर्च करते हैं, तो आपका CUR 10 प्रतिशत है. अगर आप 3 क्रेडिट कार्डों में से एक को बंद करते हैं, तो आपकी लिमिट 3 लाख रुपये से घटकर 2 लाख रुपये हो जाएगी. अगर आप शेष दो क्रेडिट कार्डों में से एक का उपयोग करके 30,000 रुपये खर्च करते हैं, तो आपका CUR 15 फीसदी होगा, यानी 30,000 रुपये / 2 लाख रुपये होगा.


ऐसे पड़ता हैं असर 
आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो सीधे आपके क्रेडिट स्कोर को असर डालता हैं. 30 फीसदी तक का CUR आदर्श माना जाता है. वही अगर 30 फीसदी से अधिक CUR होने पर आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. अगर आप टाइम पर बिल पेमेंट कर देते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर ठीक हो जाता है.


ये भी पढ़ें-


TATA Group Stock: टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 655 फीसदी बढ़ा, 1 लाख से बने 13 करोड़ रुपए


Penny Stock: इस पेनी स्टॉक्स ने दिया तगड़ा मुनाफा, सिर्फ 5 दिन में 42 फीसदी रिटर्न