Karan Adani and Jeet Adani: अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की गिनती देश और दुनिया के सबसे रईस इंसानों में की जाती है. उन्होंने एक छोटी सी कंपनी को अब ग्लोबल बिजनेस ग्रुप में तब्दील कर दिया है. लोग उनकी लाइफस्टाइल, लग्जरी लाइफ, प्रॉपर्टी समेत नेट वर्थ के बारे में जानना चाहते हैं. आज हम आपको उनके बेटों करण अडानी (Karan Adani) और जीत अडानी (Jeet Adani) के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जान लेते हैं कि दोनों क्या करते हैं.
गौतम अडानी देश के दूसरे और दुनिया के 17वें सबसे अमीर इंसान
गौतम अडानी देश के दूसरे और दुनिया के 17वें सबसे अमीर इंसान हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 84 अरब डॉलर है. उनके नेतृत्व में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 242.73 अरब डॉलर आंका गया है. उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से पढ़ाई शुरू की थी मगर, ग्रेजुएशन पूरी करने के बजाय पिता के साथ बिजनेस में जुड़ गए. आज उनकी कंपनियां एनर्जी, पोर्ट्स, माइनिंग, गैस, डिफेंस,एयरोस्पेस और एयरपोर्ट सेक्टर में काम करती हैं.
करण अडानी संभालते हैं अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड
गौतम अडानी के दोनों बेटे अडानी ग्रुप का कारोबार संभालते हैं. करण अडानी उनके बड़े बेटे हैं. उन्होंने अमेरिका की परड्यू यूनिवर्सिटी (Purdue University) से पढ़ाई की है. उनकी स्कूली शिक्षा मुंबई से ली गई है. फिलहाल वह अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (Adani Ports and SEZ) के एमडी हैं. यह कंपनी देश की सबसे बड़ी पोर्ट ऑपरेटर है. इसके अलावा करण अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स (Adani Airport Holdings), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements) और एसीसी लिमिटेड (ACC Limited) के बोर्ड में भी डायरेक्टर हैं. उनकी नेट वर्थ लगभग 12 अरब डॉलर आंकी जाती है. उनकी शादी परिधि श्रॉफ (Paridhi Shroff) से हुई है. उनकी एक बेटी है जिसका नाम अनुराधा है.
अडानी ग्रुप के वाईस प्रेसिडेंट फाइनेंस हैं छोटे बेटे जीत अडानी
गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट प्रोग्राम भी किया है. जीत फिलहाल अडानी ग्रुप के वाईस प्रेसिडेंट फाइनेंस हैं. इसके अलावा वह अडानी डिजिटल लैब्स (Adani Digital Labs) और अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स (Adani Airport Holdings) के बोर्ड में डायरेक्टर भी हैं. उनकी शादी दीवा जेमीन शाह (Diva Jaimin Shah) से साल 2023 में हुई थी.
ये भी पढ़ें
Naotaka Nishiyama: जापानी सीईओ को हो गया भारत से प्यार, बोले-दुनिया को चाहिए भारतीय लीडरशिप