नई दिल्ली: लंबे विवाद के बाद टाटा संस ने अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है, जिनका नाम है नटराजन चंद्रशेखरन. दुनिया की जानी-मानी कंपनी टाटा संस का भविष्य अब चंद्रशेखर के हाथों में है. इससे पहले साइरस मिस्त्री को यह पद मिला था, लेकिन काफी विवाद के बाद उन्हें हटा दिया गया और अब जाकर 53 साल के नटराजन चंद्रशेखरन को यह जिम्मेदारी दी गई है.


यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा की नटराजन कंपनी को किस आयाम तक ले जाते हैं. लेकिन आइए हम आपको बताते हैं टाटा संस के नए चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन से जुड़ी पांच बड़ी बातें.


1. टाटा संस के अब तक जितने भी चेयरमैन हुए हैं वे सब के सब पारसी रहे हैं लेकिन नटराजन पहले ऐसे चेयरमैन हैं जो गैर-पारसी हैं.


2. 53 के साल के नटराजन 5 मार्च 2016 तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नॉन-ऑफिशियल डायरेक्टर भी रह चुके हैं.


3. दुनिया की मशहूर कंपनी टाटा संस के चेयरमैन बनने का गौरव हासिल करने वाले नटराजन ने कभी मैनेजमेंट की पढ़ाई नहीं की. वे कंप्यूटर साइंस के छात्र रहे हैं और तमिलनाडू के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से एमसीए (मास्टर डिग्री इन कम्प्यूटर एपलीकेशन) की डिग्री हासिल की.


4. नटराजन चंद्रशेखरन के साथ काम करने वाले लोग बताते हैं कि उनकी यादाश्त लाजवाब है. चंद्रशेखर अपने साथ काम करने वाले लगभग 5000 लोगों को उनके नाम से जानते हैं.


5. नटराजन को जानवरों से प्रेम है खासकर उन्हें कुत्ते पालने का शौक है. साल 2014 की एक घटना में वे अमेरिका से वापस आ गए क्योंकि उनके पालतू कुत्ते का कैंसर के कारण मौत हो गई थी.