सोने के दाम में आई तेजी, जानें आज क्या हैं वायदा बाजार में सोने की कीमत
सोने को लेकर जानकारों का मानना है कि इसमें निवेश करना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है और लोग गोल्ड ईटीएफ भी खरीद सकते हैं.
नई दिल्लीः सोने को लेकर जानकारों की राय एक बार फिर तेजी की तरफ हो गई है. सोने में लगातार कई दिनों तक गिरावट देखने के बाद अब वापस बढ़त लौट रही है. सोने में हाजिर बाजार में तो मंगलवार को कारोबार बंद रहा लेकिन वायदा बाजार में कारोबार हुआ और इसमें अच्छी तेजी देखने को मिली.
भारतीय बाजार में सोना फिर चढ़ा भारत में सोने के दाम में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है और आज सुबह में सोने में गोल्ड एमसीएक्स के दाम देखें तो ये 40973 पर कारोबार कर रहा था और इसमें 442 रुपये की तेजी देखने को मिली है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम ग्लोबल बाजार में सोने के दाम 1611 डॉलर प्रति औंस से ऊपर आ गए हैं और आज सोना 1611.98 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है और इसमें बढ़त देखने को मिली है. इसके अलावा आज चांदी के दाम में भी तेजी देखने को मिल रही है.
कल कैसा रहा सोने-चांदी का बाजार वैश्विक बाजार में मंगलवार को सोना बढ़त के साथ 1574 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 13.70 डॉलर प्रति औंस पर बने हुए थे और आज के स्तर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज सोने में कितनी तेजी देखने को मिली है.
वायदा बाजार में मंगलवार को चढ़ा था सोना एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का तीन अप्रैल 2020 का वायदा भाव 749 रुपये की बढ़त के साथ 41,912 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
जानकार सोने को लेकर आशावान कमोडिटी जानकारों का मानना है कि सोना इस समय निवेश के लिए अच्छा विकल्प है. अगर आप गोल्ड ईटीएफ के जरिए खरीदारी करते हैं तो आपको और सुरक्षित निवेश मिल सकता है.
ये भी पढ़ें
देशभर में जारी 21 दिन के लॉकडाउन के बीच फ्लिपकार्ट का बड़ा फैसला, अस्थाई तौर पर सेवा बंद की