How To Make 100 Crore Fund: जानिए 15 से 20 सालों बाद 100 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए आपको कितना करना होगा निवेश?
100 Crore Fund Goal: 20 सालों बाद 100 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए आपकी कमाई ( Income) भी ज्यादा होनी चाहिए और आपको बचत ( Saving) और निवेश ( Investment) भी बहुत ज्यादा करना होगा.
![How To Make 100 Crore Fund: जानिए 15 से 20 सालों बाद 100 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए आपको कितना करना होगा निवेश? Know How much You should invest per month To Make 100 Crore Rupees Corpus in 15 To 20 years? How To Make 100 Crore Fund: जानिए 15 से 20 सालों बाद 100 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए आपको कितना करना होगा निवेश?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/10843bc5eb134734e10fef6395c1999b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rupees 100 Crore Corpus Goal: क्या आप चाहते हैं कि आपके पास 20 सालों बाद 100 करोड़ रुपये का फंड हो. लेकिन ऐसा करने के लिए आपकी कमाई ( Income) भी ज्यादा होनी चाहिए और आपको बचत ( Saving) और निवेश ( Investment) भी बहुत ज्यादा करना होगा. शेयर बाजार ( Stock Market) में हाल के वर्षों में कई मल्टीबैगर स्टॉक्स ( Multibagger Stocks) ने निवेशकों ( Investors) को बहुत रिटर्न दिया है जिसमें निवेशक मालामाल हो गए. बल्कि करोड़पति बन गए. लेकिन जो लोग शेयर बाजार पर रोज रोज नजर नहीं रख सकते हैं या जिन्हें उसकी कम समझ है. वो म्यूचुएल फंड ( Mutual Fund) में सिस्टैमिटक इवेस्टमेंट प्लान ( Systematic Investment Plan) के जरिए हर महीने निवेश कर अपने लिए 20 सालों बाद बड़ा फंड जुटा सकते हैं जिससे बच्चों पढ़ाई ( Education) उनकी शादी ( Marriage) से लेकर अपने रिटॉयरमेंट ( Retirement) के बाद का जीवन आप सुखमय गुजार सकें.
चलिए आपको बताते हैं उदाहरण के लिए बताते हैं कि हर महीने आपको कितना रकम सिस्टैमिटक इवेस्टमेंट प्लान ( Systematic Investment Plan) के जरिए निवेश करना होगा जिससे 15 या 20 सालों बाद 100 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकें. आपको बता दें म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund) में SIP जरिए कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा कोई भी राशि आप निवेश कर सकते हैं.
उदाहरण -1 ( कैसे बनेगा 20 साल में 100 करोड़ रुपये का फंड)
अगर आप 20 सालों बाद 100 करोड़ रुपये का फंड चाहते हैं और उसका सपना पाले बैठे हैं तो अभी से हर महीने आपको 10,01000 रुपये ( 10 लाख एक हजार रुपये) का निवेश एक बेहतर म्यूचुअल फंड की बेहतरीन स्कीम में SIP के जरिए करना होगा. अगले 20 सालों तक आपको कुल 24,02,40,000 रुपये ( 24 करोड़ 2 लाख 40 हजार रुपये) निवेश करना होगा. मान लिजिए स्कीम सलाना 12 फीसदी का रिटर्न देता है. तो 20 सालों के बाद आपका निवेश बढ़कर 100,01,47,000 रुपये ( 100 करोड़ एक लाख सैतालिस हजार रुपये) हो जाएगा. यानि आपके 24 करोड़ के निवेश पर 76 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा.
उदाहरण -2 ( कैसे बनेगा 15 साल में 100 करोड़ रुपये का फंड)
लेकिन अगर आप केवल 15 सालों में ही 100 करोड़ रुपये का फंड जुटाना चाहते हैं तो आपको SIP के जरिए म्यूचुअल फंड स्कीम में हर महीने 20 लाख रुपये का निवेश करना होगा. अगले 20 सालों तक आपको कुल 36,00,00,00 रुपये ( 36 करोड़ रुपये) निवेश करना होगा. मान लिजिए स्कीम सलाना 12 फीसदी का रिटर्न देता है. तो 15 सालों के बाद आपका निवेश बढ़कर 100 ,91,52,000 रुपये ( 100 करोड़ 91 लाख 52 हजार रुपये) हो जाएगा. यानि आपके 36 करोड़ के निवेश पर करीब 65 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा.
ये भी पढ़ें
Financial Rule Change: एक जून 2022 से बदलने जा रहा ये 5 नियम, जो डालेंगे आपकी जेब पर असर!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)