नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के करोड़ों यूजर्स बेहद आसान तरीके से बैंक अकाउंट से लिंक अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. यानी मान लीजिए कि आप उस नंबर को बदलना चाहते हैं जो पहले से आपके अकॉउंट के साथ लिंक है तो आप बिना बैंक जाए भी ऐसा कर सकते हैं. नए मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए, एसबीआई खाताधारकों के पास अपना एटीएम डेबिट कार्ड और वर्तमान मोबाइल नंबर होना चाहिए. आइए जानते हैं वह आसान तरीका जिससे आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं.


जानिए कैसे कर पाएंगे अपना मोबाइल नंबर अपडेट


1- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाएं.


2- ‘My Accounts and Profile’ पर क्लिक करें.


3- पर्सनल डिटेल/मोबाइल विकल्प को चुने और अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालें.


4-अपनी डिटेल भरें और चेंज मोबाइल नंबर पर क्लिक करें. अपना नया मोबाइल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.


5- आपको नंबर वेरिफाई करने के लिए कहा जाएगा. इसके बाद आप ओके बटन पर क्लिक करें.


6- नंबर अपडेट हो जाएगा.