नई दिल्लीः आपको पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स के बारे में जानकारी है लेकिन आपको लगता है कि इनमें आपको खुद जाकर रकम जमा करानी होगी तो आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि कैसे इन स्कीम्स में आप ऑनलाइन भी पैसा जमा कर सकते हैं.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) में खुलवाना होगा खाता
अगर आपने पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम जैसे पीपीएफ या सुकन्या समृद्धि खाता खोला है तो इनमें ऑनलाइन पैसा जमा कराने के लिए आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) में एक बचत खाता खुलवाना होगा. इसके द्वारा आप अपनी स्मॉल सेविंग स्कीम्स में ऑनलाइन धनराशि जमा करा सकते हैं.
ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं पैसे जमा
सबसे पहले आईपीपीबी खाते में अपने बैंक अकाउंट से आपको कुछ पैसे जमा करने होंगे. इसके बाद आईपीपीबी के ऑनलाइन बैंकिंग के तहत डीओपी प्रोडक्ट पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आपको संबंधित डिपॉजिट स्कीम को चुनना होगा. इसके बाद आरडी या पीपीएफ या सुकन्या समृद्धि खाता जैसी किसी भी स्कीम के अकाउंट नंबर का विवरण देने के साथ आईडी की जानकारी देनी होगी. इसके बाद सेविंग स्कीम में पैसे डालने की अवधि और धनराशि को चुनना होगा.
ध्यान दें
डिपॉजिट स्कीम्स के मुताबिक जमा करने की राशि की अवधि हरेक महीने, तीन महीने, छह महीने या सालाना आधार पर भी हो सकती है. आपको वहां मौजूद सभी इंस्ट्रक्शंस को बेहद सावधानी से पढ़ना होगा. इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट के फाइनल प्रोसेस को पूरा करना होगा. पेमेंट सक्सेसफुल हो जाने पर एसएमस के जरिये इसकी सूचना आईपीपीबी आपके फोन पर मुहैया करा देगा.
एप और नेटबैंकिंग की भी सुविधा उपलब्ध
आईपीपीबी के ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए या आईपीपीबी की एप के जरिये आप पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में घर बैठे पैसे जमा करा सकते हैं. इसके लिए पोस्ट ऑफिस की संबंधित सेविंग स्कीम का अकाउंट नंबर और पोस्ट ऑफिस में जमा की पहचान संख्या (डीओपी आईडी) आपके पास होनी चाहिए. जैसे बैंक की ग्राहक आईडी होती है उसी प्रकार पोस्ट ऑफिस में बचत स्कीम्स की डीओपी आईडी होती है.