नई दिल्लीः अब कोई भी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन बनवाना बहुत आसान हो गया है. अब आप आसानी से अपने खोए हुए या एक्सपायर हुए आईडी प्रूफ को ऑनलाइन आसानी से एप्लाई कर सकते हैं. जानें, दोबारा पैन कार्ड के लिए कैसे एप्लाई करें.


बैंक या वित्तीय किसी भी ट्रांसजैक्शन के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य है. ऐसे में डुप्लिकेट पैनकार्ड बनवाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन करें. सबसे पहले आप https://www.tin-nsdl.com/ वेबसाइट पर जाएं. यहां लॉगिन करें और रिप्रिंट पैनकार्ड ऑप्शन का चुनाव करें. ये ऑप्शन आपको होमपेज पर ही उपलब्ध होगा. किसी कारणवश यदि ये ऑप्शन होमपेज पर नहीं है तो सर्विस टैब में जाकर पैन ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको स्क्रॉल करने के बाद रिप्रिंट पैनकार्ड ऑप्शन दिखाई देगा.


रिप्रिंट पैनकार्ड ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक वेबपेज खुलेगा. जहां आपको अपने पुराने पैनकार्ड का नंबर, आधार नंबर, और डेट बर्थ जैसी डिटेल्स को भरें. इसके बाद आधार कार्ड को वैरीफाइड करने के बाद पैन कार्ड रिप्रिंट करें. इसके बाद कैप्चा कोड को डालकर सब्मिट करें. आप अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स को क्रॉस चैक करें और सब्मिट कर दें.


अब आपको ओटीपी और ई-मेल दोनों पर अलर्ट के लिए टिक करें. इसके बाद एक ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा. ये ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर और ईमेल दोनों पर आएगा. अब आप ओटीपी रजिस्टर्ड करें. इसके बाद आपके पास पेमेंट डिटेल्स भरने का ऑप्शन आएगा. आप दिए गए ऑप्शन का चयन करके 50 रूपए का पेमेंट कर दें. पेमेंट सक्से‍सफुल होने पर आपके पास अक्नॉलेजमेंट नंबर के साथ मैसेज आएगा. इसके बाद आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.