बैंक में खुलवाना है लॉकर और नहीं पता तरीका तो जानिए अभी
अगर आप भी बैंक में लॉकर खुलवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. जानिए कैसे बैंक में लॉकर आप खुलवा सकते हैं.
नई दिल्ली: क्या आपको मालूम है कि आप बैंक में लॉकर कैसे खुलवा सकते हैं और इसका क्या फायदा हो सकता है. अगर नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं. दरसअल हर बैंक ग्राहकों को लॉकर की खास सुविधा देता है. इन लॉकर्स में ग्राहक अपना कीमती सामान रख सकता है, जो हर हाल में सुरक्षिक रहेंगे. इन लॉकर को केवल वही व्यक्ति खोल सकता है जिसके नाम पर लॉकर एलॉट की गई हो या फिर उसने जिसको अपना नॉमनी बनाया हो. ऐसे में आइए जानते हैं कैसे आप बैंक में अपना लॉकर ले सकते हैं.
बैंक में कोई भी व्यक्ति ग्राहक लॉकर खोल सकता है. वह अकेले या किसी के साथ डिपॉजिट लॉकर खोल सकता है. लॉकर खुलवाने के लिए व्यक्ति को उस शाखा में खाता खुलवाना होता है. केवल वह व्यक्ति लॉकर खुलवा सकता है जिसकी उम्र 18 साल या उससे उपर है.
जो भी लॉकर के लिए किसी भी बैंक में अप्लाई करता है उसे एक एप्लीकेशन फॉर्म पर साइन करना होता है. खाताधारक और बैंक के बीच एग्रीमेंट होता है. एप्लीकेशन फॉर्म पर साइन करने के अलावा आवेदक को अपनी नई तस्वीर के साथ केवाईसी दस्तावेज देना पड़ता है. आवेदकों को बैंक लॉक की चाभी देता है और लॉकर की चाबियों को सुरक्षित रखना बेहद महत्वपूर्ण है. इनके खो जाने पर बहुत सारी कागजी कार्यवाही करनी पड़ती है.