PPF खाता ऑनलाइन खोलना है तो ये टिप्स आएंगे आपके काम
एकाउंट खोलने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए, अब पीपीएफ खाते ऑनलाइन खोलना संभव है. जानें कैसे.
नई दिल्लीः पीपीएफ यानि एक सार्वजनिक भविष्य निधि खाता जिसमें निश्चित सीमा के लिए निश्चित पैसा निवेश किया जाता है और इसकी मैच्योरिटी डेट लंबे समय की होती है. इसे रिटायमेंट फंड के रूप में भी जाना जाता है. क्या आप जानते हैं अब आप ऑनलाइन भी पीपीएफ खाता खोल सकते हैं. जानें, आपको क्या करना होगा.
खाता खोलने की सुविधा केवल बैंकों के पास उपलब्ध है. कुछ बैंक आंशिक ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा प्रदान करते हैं, जबकि कुछ बैंक पूर्ण ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा प्रदान करते हैं.
बैंक के मुताबिक, कुछ निम्न शर्तों को मानना अनिवार्य है-
- सब्सक्राइबर का बैंक में बचत खाता (सेविंग एकाउंट) होना चाहिए.
- सब्सक्राइबर के पास नेटबैंकिंग मोबाइल बैंकिंग एक्टिव होनी चाहिए.
- आधार को खाते से जोड़ा जाना चाहिए.
- सब्सक्राइबर के मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ा जाना चाहिए.
ग्राहक नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करके पीपीएफ खाता खोलने का विकल्प चुन सकता है. जहां से पेमेंट दी जाएगी उसका चुनाव किया जाना आवश्यक है. बैंक के साथ पंजीकृत सभी व्यक्तिगत जानकारियों को पीपीएफ खाते से जोड़ा जा सकते हैं.
एक बार आपको अपनी प्रारंभिक डिटेल्स देने के बाद आधार वैरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होता है. आधार नंबर दर्ज करने पर, एक OTP मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है. OTP दर्ज होते ही आपका एकांउट खुल जाता है.
यहां एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरा जा सकता है. एक बार आवेदन जमा करने के बाद, उसी शाखा में केवाईसी दस्तावेजों के साथ इस आवेदन का प्रिंट लेकर उस पर साइन करके उसे उस बैंक की ब्रांच में जमा करवा दिया जाता है, जहां खाता खोला जाना है.
ध्यान रखें-
- खाता खोलने और हर वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये जमा करने होंगे.
- ग्राहक प्रत्येक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये का योगदान कर सकता है.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.