Crypto Investments: जानें, कैसे स्कैम की पहचान करते हुए क्रिप्टो निवेश को रख सकते हैं सुरक्षित?
Crypto Trading: क्रिप्टो के स्पेस में हो रहे नए डेवलपमेंट से खुद को अपडेट रखना निवेशकों के लिए बेहद जरूरी है. घोटालों और धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता निवेशकों को आने वाले खतरे से बचा सकती है.
Cryptocurrency: क्रिप्टो में हुए ग्रोथ ने निवेश के लिए कई नए अवसरों के दरवाजे खोले हैं पर इसके साथ ही स्कैम्स या धोखाधड़ी के जोखिम में भी बढ़ोतरी हुई है. इस लिहाज से अपने निवेश को सुरक्षित रखने के लिए, धोखेबाजों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति को समझना और खुद की सुरक्षा के लिए कदम उठाना बेहद जरूरी है. क्रिप्टो के सुरक्षित प्रबंधन में आपकी मदद के लिए यहां कुछ प्रमुख रणनीतियों के बारे में बताया गया है:
नकली वेबसाइट और स्कैम्स की पहचान
क्रिप्टो के मामले में सबसे आम और प्रचलित स्कैम नकली वेबसाइटों से जुड़ा है जो वैध क्रिप्टो एक्सचेंजों की नकल करते हैं. इस झांसे का शिकार होने से बचने के लिए, हमेशा लॉग-इन करने से पहले वेबसाइट के पते (URL) की सावधानीपूर्वक जरूर जांच करें. डोमेन नाम में एक भी टाइपोग्राफिकल त्रुटि या बदला हुआ अक्षर आपको धोखाधड़ी वाली साइट पर ले जा सकता है. जिन एक्सचेंजों पर आप अक्सर जाते हैं, उनकी आधिकारिक वेबसाइट को बुकमार्क करना भी टाइपो के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है.
नकल और नकली प्रोत्साहन
सोशल इंजीनियरिंग रणनीति क्रिप्टो स्कैमर्स के लिए सबसे आम हथियार है. इन रणनीतियों में संवेदनशील जानकारी का खुलासा करने या वेग में आकर निवेश निर्णय लेने के लिए मनोवैज्ञानिक तरीकों के माध्यम से यूजर्स के साथ धोखाधड़ी करना शामिल है. ऐसी स्कीम्स से खुद को बचाने के लिए, अनचाहे संदेशों को लेकर पर्याप्त सतर्कता बरतें. कभी भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें या इन संदेशों में एम्बेडेड लिंक पर क्लिक न करें, भले ही वे विश्वसनीय स्रोतों से आने का दावा क्यों न करते हों.
क्रिप्टो में निवेश से पहले खुद करें रिसर्च
क्रिप्टो में निवेश से पहले ये जरूरी है कि फंड को लेकर खुद रिसर्च करें. दबाव की रणनीति या गारंटीड रिटर्न के वादों से कतई प्रभावित न हों. किसी भी प्लेटफॉर्म या निवेश अवसर का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करने से पहले उसकी पर्याप्त जांच कर लें.
मजबूत अनुपालन करने वाले एक्सचेंजों का करें चयन
पूरे आत्मविश्वास के साथ क्रिप्टो ट्रेडिंग करने के लिए, मजबूत सुरक्षा उपायों के साथ अनुपालन करने वाले एक्सचेंजों का चयन करें. साथ ही अनचाहे संदेशों या निवेश के अवसरों पर संदेह करते हुए उसकी जांच करें और निवेश से पहले खुद का शोध करें. यदि आप कभी भी ऐसे किसी घोटाले या ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं, तो इसका कानून का पालन कराने वाली एजेंसियों के साथ उचित फोरम पर जरूर शिकायत करें और जानकारी दें जहां यह धोखाधड़ी हुई थी, ताकि उसके प्रभाव को कम किया जा सके.
(लेखक श्रीधर गोवर्धन CoinDCX में मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी हैं.)
(डिस्क्लेमर: इस लेख में लेखक द्वारा व्यक्त की गई राय और विचार व्यक्तिगत हैं और एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड की राय, विश्वास और विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं. क्रिप्टो प्रोडक्ट्स और एनएफटी अनियमित हैं और अत्यधिक जोखिम भरे हो सकते हैं. ऐसे लेनदेन से होने वाले किसी भी नुकसान के लिए कोई नियामक सहारा नहीं है. क्रिप्टोकरेंसी लीगल टेंडर नहीं है और ये बाजार के जोखिमों के अधीन है.)