अगर आपकी आमदनी है हर महीने फिक्स तो करें ये काम, बचेगा काफी पैसा
अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि नौकरी करने वाले लोग क्रेडिट कार्ड का यूज तो करते हैं लेकिन बिल का भुगतान करना भूल जाते हैं. ऐसे में काफी पैसा पेनाल्टी के तौर पर भरना पड़ता है.
नई दिल्ली: महीना खत्म होने से पहले नौकरी करने वाले लोगों की सैलरी सीमित होती है. जरूरी खर्च करते करते सैलरी का पैसा खर्च हो जाता है. अगर नौकरी वले लोग कुछ बातों का ध्यान रखें तो कुछ पैसों की जरूर बचत हो सकती है. मसलन समझबूझ के साथ एटीएम कार्ड का इस्तेमाल, बैंक से चेकबुक न लेकर भी आप पैसों की बचत कर सकते हैं.
ATM कार्ड का इस्तेमाल: अगर आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल सूमझबूझ के साथ करते हैं तो भी आप पैसा बचा सकते हैं. क्योंकि एक निश्चित सीमा के बाद एटीएम से पैसा निकालने पर आपके खाते से चार्ज कटता है. कोशिश करें कि एटीएम से बार बार पैसा न निकलाना पड़े.
बैंक से न लें चेकबुकः बहुत कम लोग अब चेक का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि डिजिटल युग में लोग चेक के जरिए पैसा नहीं निकालना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप चेकबुक लेते हैं तो आपको उसके एवज में बैंक को भुगतान करना होता है. ऐसे में अगर आप नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो इस फीस को भी बचा सकते हैं.
समय पर बिल का भुगतान: निश्चित डेट या उससे पहले अपने क्रेडिट कार्ड या किसी भी बिल का भुगतान करके भी पैसे बचाए जा सकते हैं. अगर हम तय समय पर बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो हमें पेनाल्टी के तौर पर पैसे भरने होते हैं. अगर तय समय पर ऐसा कर देते हैं तो पेनाल्टी के पैसे को भी बचाया जा सकता है.