Know How To Update Bank A/c in EPF Account: सभी नौकरी पेशा लोगों का EPF जरूर कटता है. गाढ़ी कमाई के बचत के लिहाज से पीएफ (PF Amount) को बहुत अहम माना जाता है, ये रकम रिटायरमेंट या फिर बच्चों की शादी, घर बनाने के समय आपकी काफी मदद कर सकती है. इसलिए इसे ना निकालने की सलाह दी जाती है. लेकिन पीएफ से पैसा आप तभी निकाल सकते हैं, जब उसमें सभी डिटेल्स सही हो. अगर आपने नौकरी बदला है और पीएफ अकाउंट में अपना नया बैंक अकाउंट को अपडेट नहीं किया है, तो आपको काफी परेशानी हो सकती है. जानिए कैसे आप कैसे घर बैठे अपनी बैंक डिटेल अपडेट कर सकते हैं.
UAN के जरिए अपडेट करें बैंक डिटेल
अगर EPFO में आपका पुराना या गलत अकाउंट नंबर दर्ज है तो आप UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के जरिए अपने नए बैंक अकाउंट को आसानी से अपडेट कर सकते हैं.
ये है प्रोसेस
- पहले EPFO की वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें.
- टॉप मेन्यू पर ‘Manage’ टैब पर क्लिक करें.
- ड्रॉप डाउन मेन्यू से KYC विकल्प पर जाएं और डॉक्यूमेंट टाइप में Bank चुनें.
- नए बैंक अकाउंट का खाता नंबर और IFSC कोड भरने के बाद सेव पर क्लिक करें.
- अब आपकी रिक्वेस्ट KYC Pending for Approval के तौर पर दिखेगी.
- अब अपनी कंपनी के पास जरुरी डॉक्यूमेंट्स जमा करें
- कंपनी से अप्रूवल मिलने पर आपको केवाईसी पेंडिंग फॉर अप्रुवल बदलकर डिजिटली अप्रूव्ड केवाईसी दिखेगा
ऐसे चेक करें PF बैलेंस
- पहले www.epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- अब ‘Our Services’ टैब में ‘For Employees’ विकल्प पर क्लिक करें.
- सदस्य ‘Services’ टैब में से ‘Member Passbook’पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप लॉग-इन करने के लिए अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करें और आप अपने पीएफ अकाउंट की पासबुक देख पाएंगे.