SBI का होम लोन लेना चाहते हैं तो रेट ऑफ इंटरेस्ट और अन्य बातें भी जानें, दूसरे बैंकों की ब्याज दरों पर भी डालें नजर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के होम लोन के बारे में जरूरी जानकारी आपको यहां मिल पाएगी. दूसरे बैंकों के इंटरेस्ट रेट के बारे में भी यहीं आप जान पाएंगे.

अगर आप होम लोन लेने का सोच रहे हैं और कम रेट ऑफ़ इंटरेस्ट देना चाहते हैं, री-पेमेंट की फ्लेक्सिबिलटी चाहते हैं तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से होम लोन लेने का विकल्प भी आपके सामने है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ना सिर्फ आपको आपके लिए बेहतर होम लोन देगा बल्कि अच्छी फैसिलिटी भी देने में सक्षम है. आप भारत के किसी भी राज्य में क्यों ना रहते हैं, एसबीआई आपको होम लोन मुहैया करा सकता है.
होम लोन लेने के लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ऑफिशियल साइट (https://homeloans.sbi/) पर जाना है. इस पेज पर जाकर आप होम लोन से जुड़े फीचर्स देख सकते हैं. ये होम लोन सभी के लिए उपलब्ध है, फिर चाहे आप सरकारी नौकरी कर रहे हों या प्राइवेट. वहीं, रेट ऑफ़ इंटरेस्ट की बात करें तो रेट ऑफ़ इंटरेस्ट काफी आकर्षक है जो आप आसानी से चुका सकते हैं. लोन लेने के समय आपसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जाएगा. आप 30 साल तक के लिए ये लोन ले सकते हैं, और सुविधा अनुसार इसे चुका सकते हैं. बात करें री-पेमेंट पेनल्टी की तो इसके लिए आपको कोई पेनल्टी नहीं भरना पड़ेगा. आप बिना पेनल्टी के दोबारा पैसा जमा करा सकते हैं.
इस लोन का लाभ किसे मिलेगा?
आपको बता दें कि इस लोन का लाभ हर भारतीय ले सकेगा. अगर आपकी उम्र 18 साल से अधिक है तो आप इस लोन को आसानी से ले सकते हैं. इसके साथ ही अगर आपकी उम्र 70 साल से काम है तो भी आप इस लोन का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको अपने फ़ैमिली मेंबर को ऐड करना होगा. ये लोन आप 30 साल तक चुका सकते हैं.
रेट ऑफ़ इंटरेस्ट के बारे में जानें
रेट ऑफ़ इंटरेस्ट बैंक तय करता है. इसके लिए आपको बैंक से पूछना होगा. रेट ऑफ़ इंटरेस्ट समय-समय पर घटता-बढ़ता रहता है. साथ ही अगर आप चाहते हैं कि रेट ऑफ़ इंट्रेस्ट कम लगे तो आप बैंक द्वारा दिए गए ऑफर्स को भी अप्लाई कर सकते हैं.
जानिए अभी क्या है सभी बैंकों का इंटरेस्ट रेट
इस समय यूनियन बैक में न्यून्यतम इंटरेस्ट रेट 6.70 प्रतिशत, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में 6.85 प्रतिशत, बैंक ऑफ़ इंडिया में 6.85 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 6.90 प्रतिशत, कैनरा बैंक में 6.95 प्रतिशत, एसबीआई टर्म लोन में 6.95 प्रतिशत, बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 7.0 प्रतिशत और इंडियन बैंक में 7.0 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें:-
रिजर्व बैंक ने 9 नवंबर से बाजार का समय बढ़ाया, यहां जानें नई टाइमिंग
दुनिया भर में सेंट्रल बैंकों ने 2010 के बाद से पहली बार खूब बेचा सोना: WGC की रिपोर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
