नई दिल्ली: निवेश की जब बात आती है तो लोग सोचते हैं कि छोटी बचत से क्या फायदा होगा. ज्यादा पैसे निवेश किए जाएं जिससे ब्याज़ कमाया जा सके. लेकिन ये जानना बहुत जरूरी है कि ज्यादा पैसे ना होने के बाद भी कम पैसों में निवेश के कई अच्छे विकल्प मौजूद है. तमाम विक्लपों में से एक पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (RD) भी है. इसका इस्तेमाल गुल्लक की तरह किया जा सकता है. इसका मतलब ये है कि आप हर महीने एक निश्चित रकम इसमें डालते रहें. जिसके 5 साल बाद मैच्योर होने पर आपके हाथ बड़ी रकम होगी. पोस्ट ऑफिस RD में निवेश करने की शुरुआती रकम 100 रुपये है.


फिलहाल पोस्ट ऑफिस RD में ब्याज़ 5.8% का मिल रहा है. आरडी अकाउंट 5 साल के लिए खुलवा सकते है. वहीं इसके खत्म होने पर इसको आगे बढ़ाया भी जा सकता है. वहीं आप एक RD अकाउंट से भी ज्यादा खुलवा सकते है. इस सभी के साथ आप बच्चों के नाम पर भी अकाउंट खोल सकते है वहीं ज्वाइंट अकाउंट खोलने का विक्लप भी पोस्ट ऑफिस RD देता है.


आरडी के लॉक-इन फीचर के तहत शुरुआत और आखिर तक ब्याज एक ही रहता है. साथ ही डिपॉजित पर इंटरेस्ट रेट शुरु से ही लॉक-इन हो जाता है. इसका मतलब ये कि ब्याज दर कम होने पर आरडी में फायदा है. कहा जा सकता है कि सेविंग मैनेजमेंट आसान होती है और बार-बार फिक्स डिपॉजिट का झंझट नहीं रहता है.


अब जानते है कैसे जमा होता है पैसा


RD अकाउंट में निवेश करने का एक नियम है, अगर अकाउंट 1 से लेकर 15 तारीख के बीच में खोला जाता है तो मंथली डिपॉजिट 15 तारीख से पहले करनी होगी. वहीं अगर 16 से महीने की आखरी तारीख के बीच खोला जाता है, तो मंथली डिपॉजिट 16 से आखरी तारीख के बीच करना होगा.


आपका 1 हज़ार का निवेश हो सकता है 69 हज़ार से ज्यादा का RD में कॉम्पाउंड इंन्ट्रेस्ट दिया जाता है. जिसका मतलब हर बढ़ते साल ब्याज में मिली रकम मूल धन बनती रहेगी. इसके मुताबिक अगर 1000 रुपये प्रति महीना निवेश किया तो मैच्योर होने पर 69748 रकम हो जाएंगी.


ये भी पढ़े.


इन शर्तों के साथ अब अपने घर लौट पाएंगे लॉकडाउन में फंसे छात्र और मजदूर, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश


Punjab में 2 हफ्ते लॉकडाउन बढ़ सकता है