Annuity Plan से कैसे रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी खुशगवार जी सकते हैं, यहां जानें
बीमा कंपनी एन्युटी प्लान दे रही है जिसकी मदद से रिटायरमेंट के बाद रेगुलर कैश फ्लो आपको मिलता रहेगा. आइये जानते है इससे जुड़ी कुछ खास जानकारी.
नई दिल्ली: हर व्यक्ति जीवन भर इसलिए काम करके सेविंग करता है कि उसका रिटायर्ड जीवन अच्छे से सिक्योर तरीके से गुजरे. बीमा कंपनियों से मिलने वाला एन्युटी प्लान आपको वो मौका देता है. इस प्लान के जरिए रिटायरमेंट के बाद रेगुलर कैश फ्लो आपको मिलता रहेगा. आइये जानते है कैसे और कौन सा तरीका होगा आपके लिए बेहतर.
सबसे पहले जानते है कि एन्युटी क्या है
एन्युटी सब्सक्राइबर की जिंदगी भर के लिए पेड की गई गारंटी राशि मानी जा सकती है. वैसे तो बीमा कंपनियां कई तरह के एन्युटी प्लान देते है. जैसे एन्युटी खरीदने वाले शख्स की मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को पेंशन देना समेत अन्य कई तरह की सुविधा लेकिन ये रिटर्न को कम कर देता है.
किसके लिए है बेहतर ये प्लान
एन्युटी प्लान उनके लिए बेहतर साबित हो सकती है जो अपना पैसा इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करने से बचते है. दरअसल, एन्यूुटी प्लान सबस्क्राइबर को पूरी जिंदगी के लिए गारंटेड इनकम देता है जो उनके रिटायरमेंट पीरियड में बेहद काम आ सकेगा.
दो तरह की होती है एन्युटी
बीमा कंपनी दो तरह की एन्युटी प्लान ऑफर करती हैं. पहला डेफर्ड और दूसरा इमिडिएट. डेफर्ड प्लान में यूजर पेंशन योजना में निवेश करता है. साथ ही बीमा कंपनी के साथ राशि जमा करता जिसके बाद उसे अपने रिटायरमेंट पीरड में रेगुलर भुगतान प्राप्त होता है.
वहीं इमिडिएट प्लान यूजर महीने के हिसाब से, 3 महीने, 6 महीने के हिसाब से पेंशन पाने के लिए राशि देता है. जिसके बाद उसे रिटायरमेंट पीरियड में भुगतान प्राप्त होता है.
यह भी पढ़ें
BATA के 126 साल के इतिहास में पहली बार, संदीप कटारिया बने पहले भारतीय सीईओ