नई दिल्लीः आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि जीएसटी काउंसिल ने 100 से ज्यादा प्रोडेक्ट्स पर जीएसटी घटा दिया है. आपके रोज के काम आने वाली वस्तुओं के साथ साथ फ्रिज, टीवी (68 सेमी तक), वॉटर हीटर, वॉशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर्स, पेंट आदि पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. आने वाली 27 जुलाई से जीएसटी की नई टैक्स दरें लागू हो जाएंगी तो इसके बाद आपको ये प्रोडक्ट सस्ते मिलने लगेंगे.


यहां जानें कितने सस्ते होंगे टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन


टीवी के दाम कितने होंगे कम

  • मान लीजिए सोनी का 59.9 सेमी (24 इंच का टीवी) आपको पहले 12,000 रुपये का मिल रहा था जिसमें 28 फीसदी जीएसटी शामिल था तो 27 जुलाई के बाद आपको ये टीवी 11062 रुपये में मिल सकता है क्योंकि ये 18 फीसदी के टैक्स स्लैब में आ जाएगा. इस तरह करीब 1000 रुपये की बचत आपकी इस टीवी की खरीद में हो पाएगी.

  • 16,000 रुपये का टीवी 18 फीसदी जीएसटी स्लैब में आने के बाद आपको 14,750 रुपये में मिल पाएगा. यानी आप सीधा 1250 रुपये की बचत कर पाएंगे.

  • 18,000 रुपये का टीवी आपको 16,593 रुपये में मिल पाएगा यानी आपके लिए सीधा 1407 रुपये की बचत करना संभव हो पाएगा.


वॉशिंग मशीन के ऊपर कितनी होगी बचत




  • आईएफबी की 8 केजी वाली मशीन जो फिलहाल 40790 रुपये में मिल रही है वो 18 फीसदी टैक्स स्लैब में आने के बाद आपको 37,603 रुपये में मिल सकती है यानी आप 3187 रुपये की बचत आपकी इस वॉशिंग मशीन पर हो पाएगी.


फ्रिज के ऊपर कितनी होगी बचत




  • व्हर्लपूल प्रोटोन 240 लीटर फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर जिसकी कीमत 27,730 रुपये है वो 27 जुलाई के बाद से आपको 25563 रुपये में मिल पाएगा यानी इस फ्रिज पर आप 2000 रुपये से भी ज्यादा की बचत इस फ्रिज पर आप कर पाएंगे.

  • 40 हजार रुपये के फ्रिज के ऊपर भी आपकी बड़ी बचत होगी और इतनी कीमत का फ्रिज आपको 36,875 रुपये में मिल पाएगा.

  • सैमसंग का 523 लीटर का फ्रॉस्टफ्री रेफ्रिजरेटर जिसकी कीमत 70900 रुपये है वो आपको 65,360 रुपये का मिल जाएगा यानी करीब 5000 रुपये की बचत आपकी इस फ्रिज पर हो सकेगी.


इसी तरह कई अन्य प्रोडक्ट्स भी सस्ते हो जाएंगे क्योंकि कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स जैसे हेयर स्प्रे, हेयर ड्रायर, हेयर कर्लर्स, सेंट स्प्रे पर भी टैक्स 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. आने वाली 27 जुलाई से जीएसटी के घटे हुए टैक्स रेट का फायदा आपको मिलने लगेगा.


खुशखबरीः होम एप्लायंस, जूते, सैनिट्री नैपकिन, पेंट होंगे सस्ते, जीएसटी काउंसिल ने घटाई टैक्स दरें

Good News: GST काउंसिल ने घटाई दरें, 100 से ज्यादा सामान होंगे सस्ते, सैनिट्री नैपकिन अब टैक्स फ्री

जीएसटी काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसलाः सैनिट्री नैपकिन को GST फ्री किया गया