नई दिल्ली: जीएसटी एक जुलाई से पूरे देश में लागू हो गया है. सिनेमा टिकट, बैंकिंग सेवाएं और गाड़ियों पर जीएसटी का साफ असर दिखाई दिया है. सिनेमा में 100 रुपये तक के टिकट पर 18 फीसदी जीएसटी लग रहा है, जबकि 100 रुपये से ज्यादा टिकट पर 28 फीसदी जीएसटी लग रहा है. वहीं, जीएसटी का असर गाड़ियों के बाजार पर कुछ उल्टा पुल्टा दिखता है. छोटी कारें, बड़ी कारों के मुकाबले कम सस्ती हुई हैं.


जीएसटी का सिनेमा टिकटों पर असर


जीएसटी लागू होने के बाद टिकट के दो स्लैब हैं. 100 रुपये तक के टिकट पर 18 फीसदी जीएसटी लग रहा है. जबकि 100 रुपये से ज्यादा टिकट पर 28 फीसदी जीएसटी लग रहा है. इसलिए दिल्ली में 40 फीसदी एंटरटेनमेंट टैक्स की जगह 28 फीसदी जीएसटी ने 90 रुपये का फायदा दिला दिया है.


महाराष्ट्र का हाल


महाराष्ट्र में 45 फीसदी एंटरटेनमेंट टैक्स है, लेकिन 85 रुपये की टिकट में 7 रुपये सर्विस चार्ज जोड़ने के बाद 18 फीसदी स्टेट और सेंट्रल जीएसटी जोड़ा गया है. जबकि 3D ग्लास के 23 रुपये पर 28 फीसदी जीएसटी जोड़ा है.


मेरठ का हाल


मेरठ में 75 रुपये की टिकट में सेंट्रल जीएसटी और स्टेट जीएसटी के अलावा सर्विस चार्ज भी सिनेमाहॉल वसूल रहे हैं. सर्विस चार्ज सरकारी खजाने में नहीं जाता. इसे मल्टीप्लेक्स मालिक ही रखेंगे.


चेन्नई का हाल


केंद्र सरकार ने चेन्नई में स्थानीय निकायों को एंटरटेनमेंट टैक्स वसूलने की छूट दे रखी है. यही वजह है कि चेन्नई में जीएसटी लागू होने के बाद 30 फीसदी नगर निगम टैक्स लगा दिया है. यानी 100 रुपये से ज्यादा की टिकट पर 28 फीसदी जीएसटी के साथ 30 फीसदी नगर निगम टैक्स लग गया. इसी के विरोध में सभी थियेटर आज बंद हैं.


गाड़ियों के बाजार पर जीएसटी का असर


जीएसटी का असर गाड़ियों के बाजार पर कुछ उल्टा पुल्टा दिखता है. छोटी कारें, बड़ी कारों के मुकाबले कम सस्ती हुई हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि टैक्स की छूट बड़ी कारों को ज़्यादा मिली है और छोटी कारों को कम. एक और हैरान करने वाली बात ये है कि दुनिया भर में कम प्रदूषण फैलाने वाली हाइब्रिड कारों को बढ़ावा देने के लिए टैक्स में बड़ी राहतें दी जाती हैं, लेकिन जीएसटी में उन पर टैक्स का बोझ बढ़ गया है


होंडा की कार कितनी बचत होगी ?




  • होंडा ब्रियो टॉप मॉडल 5 लाख 29 हजार रुपये से 5 लाख 20 हजार की हो गई है यानी 9 हजार का फायदा.

  • होंडा सिटी का बेस मॉडल 8 लाख 68 हजार रुपये से घटकर 8 लाख 52 हजार की हो गई है. इससे 16 हजार का फायदा होगा.

  • होंडा सीआरवी टॉप मॉडल 26 लाख 91 हजार से घटकर 25 लाख 59 हजार हो गई है. इस 1 लाख 31 हजार का फायदा होगा.


मारुति की कार कितनी बचत होगी ?




  • मारुति ऑल्टो के-10 बेस मॉडल 3 लाख 27 हजार की जगह अब 3 लाख 26 हजार रुपये की मिलेगी. यानी एक हजार रुपये का फायदा होगा.

  • मारुति डिजायर 5 लाख 45 हजार की जगह अब 5 लाख 42 हजार 706 रुपये में मिलेगा .. करीब 2300 रुपये का फायदा.

  • मारुति आर्टिगा टॉप मॉडल 8 लाख 58 हजार की जगह अब 8 लाख 46 हजार की मिलेगी यानी 12 हजार का मुनाफा.

  • मारुति ब्रिजा बेस मॉडल 7 लाख 26 हजार की जगह 7 लाख 24 हजार की होगी.. यानी 2 हजार का फायदा होगा.


ह्युंडई ग्रैंड पर भी बचत


ह्युंडई ग्रैंड I-10 की बात करें तो इसकी कीमत 4 लाख 63 हजार से 7 लाख 38 हजार रुपये के बीच थी. अब 4 लाख 53 हजार से 7 लाख 28 हजार तक मिलेगी. यानी 10 हजार रुपये की बचत ग्रैंड आई-10 पर होगी.


बड़ी तस्वीर ये है कि हर मॉडल पर गाड़ियां सस्ती हुई हैं और जीएसटी ने कार खरीदने का सपना देखने वालों को खुश होने का मौका दिया है.


बैंकिंग सेवाएं पर क्या असर पड़ा ?


एक जुलाई से जीएसटी लगने के बाद से तमाम बैंकिंग सेवाएं भी महंगी हो गयी हैं. जिन बैंकिंग सेवाओं पर अभी तक 15% सर्विस टैक्स देना होता था, उन सभी सेवाओं पर एक जुलाई से अब 18% जीएसटी देना पड़ेगा.


किन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, फण्ड ट्रांसफर, होम लोन, ऑटो लोन प्रोसेसिंग फीस, लॉकर रेंटल, ड्राफ्ट्स, डुप्लीकेट पासबुक, चेक बुक (फ्री के अतिरिक्त) इन सेवाओं पर 3 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगेगा.


यह भी पढ़ें-

जानें, GST लागू होने के बाद क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा ?

GST से ज्यादा अहम थे 1991 के सुधार: यशवंत सिन्हा

सरकार की अपील, GST टैक्स दरों में धर्म आधारित ‘अफवाहें’ न फैलाएं

GST IMPACT: यहां पढ़ें-कहां महंगी और कहां सस्ती हुई LPG?

GST को लेकर सात बड़ी अफवाहों की सच्चाई

GST से महंगा हुआ सोनाः जानिए वास्तव में गोल्ड-डायमंड ज्वैलरी के दाम कितने बढ़े