नई दिल्लीः क्या आप जानते हैं कि मोदी सरकार ने जब से सत्ता संभाली है तब से लेकर आज तक चीजों के दाम कितने बढ़े या घटे हैं. आज आपको यहां इस बात की जानकारी मिलेगी कि करीब 4 साल में चीजों के दाम कितने बढ़े या घटे.


उत्पादों के दाम बढ़े या घटे


दिल्ली में पेट्रोल के दाम
जून 31 2018 – 72.92 रुपये
जून 1, 2014 – 71.51 रुपये


दिल्ली में डीजल के दाम
जनवरी 31, 2018 – 64 रुपये
जून 1, 2014 – 57.28 रुपये


दिल्ली में सब्सिडाइज्ड सिलेंडर के दाम
जनवरी 31, 2018 – 495.64 रुपये
जून 1, 2014 – 414 रुपये


सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
जनवरी 31, 2018 – 29,274 रुपये
जून 1, 2014 – 25,776 रुपये


चावल के दाम
जनवरी 31, 2018 – 34 रुपये प्रति किलो
जून 1, 2014 – 29 रुपये प्रति किलो


गेंहू के दाम
जनवरी 31, 2018 – 20 प्रति किलो
जून 1, 2014 – 20 प्रति किलो


आटे की कीमत
जनवरी 31, 2018 – 23 प्रति किलो
जून 1, 2014 – 21 प्रति किलो


दूध के भाव
जनवरी 31, 2018 – 42 रुपये प्रति लीटर
जून 1, 2014 – 38 रुपये प्रति लीटर


चायपत्ती के दाम (खुली)
जनवरी 31, 2018 – 234 रुपये प्रति किलो
जून 1, 2014 – 215 रुपये प्रति किलो


चीनी के दाम
जनवरी 31, 2018 – 38 रुपये प्रति किलो
जून 1, 2014 – 36 रुपये प्रति किलो


अरहर दाल के दाम
जनवरी 31, 2018 – 82 रुपये प्रति किलो
जून 1, 2014 – 73 रुपये प्रति किलो


मूंग दाल के दाम
जनवरी 31, 2018 – 82 रुपये प्रति किलो
जून 1, 2014 – 104 रुपये प्रति किलो


मसूर दाल के दाम
जनवरी 31, 2018 – 73 रुपये प्रति किलो
जून 1, 2014 – 69 रुपये प्रति किलो


उड़द दाल के दाम
जनवरी 31, 2018 – 84 रुपये प्रति किलो
जून 1, 2014 – 71 रुपये प्रति किलो


सरसों तेल के दाम (खुले)
जनवरी 31, 2018 – 120 रुपये प्रति किलो
जून 1, 2014 – 101 रुपये प्रति किलो


इस तरह देखें तो जबसे केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है, करीबन इन 4 सालों में कुछ वस्तुओं के दाम बेतहाशा बढ़े हैं. हालांकि कई वस्तुओं की कीमतों में नियंत्रण भी देखा गया है. जैसे मूंग दाल के दाम 104 रुपये प्रति किलो से घटकर 84 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. पेट्रोल-डीजल के दामों में भी हल्का इजाफा देखा गया है और पेट्रोल 71.51 रुपये से बढ़कर दिल्ली में तो 71.51 रुपये ही हुआ है. वहीं डीजल के दाम दिल्ली में बढ़े हैं. ये 57.28 रुपये से बढ़कर 64 रुपये पर जा पहुंचे हैं.