Loan Against LIC Policies: भारतीय जीवन बीमा निगम के देशभर में करोड़ों पॉलिसीधारक हैं. एलआईसी भारत की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी है जो निवेशकों को कई शानदार बीमा के विकल्प देती है. मगर क्या आपको पता है कि एलआईसी की पॉलिसी पर आप लोन भी प्राप्त कर सकते हैं. कई बार लोगों को अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में इमरजेंसी की स्थिति में आप आसानी से अपनी बीमा पॉलिसी पर लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह एक पर्सनल लोन होता है जो हॉस्पिटल के खर्च, पढ़ाई, शादी, घर बनवाने आदि खर्च के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.


जानिए कैसे प्राप्त कर सकते हैं लोन?


गौरतलब है कि एलआईसी पॉलिसी पर मिलने वाला लोन एक कोलेटरल यानी सिक्योर्ड लोन होता है. अगर कोई व्यक्ति इस लोन को चुकाने में असमर्थ रहता है तो ऐसी स्थिति में लोन की राशि को पॉलिसी की मैच्योरिटी के बाद लिया जा सकता है. इसमें पॉलिसी बॉन्ड गारंटी के रूप में रखा जाता है. अगर आप भी अपनी पॉलिसी पर लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो एलआईसी की वेबसाइट पर ई-सर्विसेज पर जाकर देख सकते हैं कि आपको एलआईसी की पॉलिसी पर कितना लोन मिल सकता है.


एक पॉलिसी पर कितना मिल सकता है लोन?


एलआईसी के नियमों के मुताबिक किसी भी पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू के हिसाब से ही लोन की राशि तय की जाती है. यह राशि कुल सरेंडर वैल्यू का 90 फीसदी तक हो सकती है. वहीं पेड अप पॉलिसी में ग्राहकों को केवल 85 फीसदी वैल्यू तक ही लोन मिल सकता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि पॉलिसी पर कम से कम 3 साल की प्रीमियम जमा होना आवश्यक है. इससे कम अवधि पर आपको लोन नहीं मिलेगा.  


लोन के लिए कैसे करें अप्लाई-


अगर आप एलआईसी पॉलिसी पर लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके अपना सकते हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए आपको एलआईसी की ई-सर्विसेज पर जाकर अपने अकाउंट में लॉगिन करना पड़ेगा. फिर यह आपको पोर्टल पर लोन के लिए अप्लाई करना होगा और केवाईसी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने पड़ेंगे. इसके बाद इस डॉक्यूमेंट्स को एलआईसी के ऑफिस को भी भेजना पड़ेगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट्स और लोन एप्लीकेशन के वेरिफिकेशन के बाद लोन को 3 से 5 दिन के अंदर मंजूरी मिल जाएगी. ऑफलाइन आवेदन के लिए एलआईसी के ऑफिस जाकर लोन एप्लीकेशन देकर आप केवाईसी डॉक्यूमेंट्स जमा कर दें. इसके बाद आपको लोन मिल जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


2000 Rupees Note: 2000 रुपये के कितने नोट अब तक आ चुके हैं वापस? सरकार ने संसद में दी बड़ी जानकारी