Air Fare: जानें कौन दे रहा दिल्ली से मुंबई तक के हवाई सफर के लिए सबसे सस्ते में एयर टिकट
Delhi-Mumbai Air Fare: इन दिनों एयरलाइंस के बीच एयर फेयर देने की होड़ मची है. दिल्ली से मुंबई का एयर टिकट केवल 2211 रुपये में मिल रहा है.
![Air Fare: जानें कौन दे रहा दिल्ली से मुंबई तक के हवाई सफर के लिए सबसे सस्ते में एयर टिकट Know the Airlines delhi to mumbai air fare, whose is cheapest Air Fare: जानें कौन दे रहा दिल्ली से मुंबई तक के हवाई सफर के लिए सबसे सस्ते में एयर टिकट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/06/09072359/1-airlines-company-vistara-offers-all-inclusive-fares-from-rs-899-on-valentine-day.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cheapest Air Fare: नए साल 2022 के शुरू होते ही देश की सभी एयरलाइंस कंपनियों ने सस्ते एयर फेयर की स्कीमों लॉन्च कर दी है. सबसे पहले स्पाईसजेट फिर इंडिगो ने 1122 रुपये में मिनिमम फेयर वाली स्कीम निकाली. तो सर्विस के सात साल पूरे होने पर विस्तारा ने केवल 977 रुपये में हवाई यात्रा कराने का ऐलान किया. आपको बता दें ये न्यूनत्तम फेयर है. लेकिन ट्रैवल टाइम और दूरी के हिसाब से हवाई किराया बढ़ता जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं दिल्ली से मुंबई के लिए सबसे सस्ता हवाई किराया कौन दे रहा है.
दिल्ली - मुंबई हवाई किराये पर नजर
अगर आप शुक्रवार रात 12 बजे तक दिल्ली से मुंबई की यात्रा के लिए 21 जनवरी 2022 का विस्तारा में हवाई टिकट बुक कराते हैं तो आपको केवल 2211 रुपये भुगतान करने होंगे. जबकि स्पाईसजेट का किराया 5953 रुपये और इंडिगो का 5953 रुपये है गो एयर का किराया 5952 रुपये हैं. दरअसल विस्तारा ने सस्ते एयर फेयर की स्कीम निकाली हुई है.
ये भी पढ़ें: Rakesh Jhunjhunwala: मुंबई के मालाबार हिल में बन रहा बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का 14 मंजिला आलिशान बंगला
विस्तारा ( Vistara)का ये सेल ऑफर केवल 48 घंटे के लिए ही खुला है. 6 जनवरी को 0001 बजे से लेकर ये ऑफर 7 जनवरी को रात 12 बजे तक खुला रहेगा. हवाई यात्री 21 जनवरी से लेकर 30 सितंबर तक के लिए सेल ऑफर में हवाई टिकट बुक करा सकते हैं.
दिल्ली मुंबई का ट्रेन किराया
लेकिन क्या आप जानते हैं अगर दिल्ली से मुंबई अगर ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो सेंकेंड एसी के लिए आपको कितना किराया का भुगतान करना होगा. तेजस एक्सप्पेस में टिकट बुक कराने पर सेकेंड एसी क्लास में सफऱ के लिए 3810 रुपये, दुरंतो में 3363 रुपये और राजधानी एक्सप्रेस में 3485 रुपये का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को सौगात, अब पोस्ट ऑफिस से भी ले सकेंगे रेल टिकट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)